Suchnaji

Job Alert 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर Vacancy, 1300 Post, सरकारी नौकरी, आज से ही करें Apply

Job Alert 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर Vacancy, 1300 Post, सरकारी नौकरी, आज से ही करें Apply
  • State Colleges से जुड़ने का शानदार मौका, ऐसे करें प्रोसेस।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) की बंपर वैकेंसी निकली है। इसके लिए बिहार राज्य में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 25 जून 2024 से इसके लिए एप्लीकेशन का प्रोसेस स्टार्ट हो गया है। इस बार असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक प्राध्यापक) के एक हजार तीन सौ (1,300) से ज्यादा पोस्ट निकाले गए हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार गवर्नमेंट (Government of Bihar) के हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) के तहत अलग-अलग राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और हॉस्पिटलों के कई सहायक प्रोफेसर (विशेषज्ञ) पोस्ट की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। शीघ्र ही कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: क्या आप भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले हैं, तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी सरकारी नौकरी, तगड़ी सैलरी

बिहार में BPSC ने स्टेट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटलों (State Medical College and Hospitals) के कई डिपार्टमेंट में बतौर स्पेशलिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर्स (Specialist Assistant Professors) को रिक्रूट करना है। इसके लिए पोस्ट वाइज एलिजिबल कैंडिडेट (Eligible Candidate) ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: निजी अस्पतालों के विकास के लिए BGH को किया जा रहा बर्बाद

इंट्रेस्टेड और एलिजिबल कैंडिडेट्स 25 जून से BPSC की ऑफिशियली वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करके इन पोस्ट के लिए एप्लीकेशन कर सकते है। इसमें अप्लाई करने के लिए 25 जून से प्रोसेस स्टार्ट होने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जबकि इसके लिए 26 जुलाई 2024 तक लास्ट डेट तय किया गया है।

इस बार BPSC के रिक्रूटमेंट प्रोसेस में कुल एक हजार तीन सौ 39 (1,339) असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट को भरा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: SBI में निकली बंपर Vacancy, देख लें नोटिफिकेशन, जल्दी करें अप्लाई

चेक करिए एलिजिबिलिटी

सहायक प्राध्यापक पोस्ट के लिए एलिजिबल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास रिलेटेड एरिया में MD या MS की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडिडेट्स की मिनिमम एज 18 ईयर होनी चाहिए। जबकि अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की मैसिमम एज 45 ईयर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट्स को एज ग्रुप में नियमत: रियायत दी जाएगी। इसके साथ ही रिलेटेड एरिया में कम से कम तीन वर्ष का वर्क एक्सपीरिएंस भी होना जरूरी कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी, NPS, पेंशन पेंशनभोगियों, मूल वेतन, DA, 8वें वेतन आयोग पर बड़ी खबर

ऐसे होगा सलेक्शन

इन पोस्ट के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को सलेक्शन प्रोसेस के तीन स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा। इसमें सबसे पहले इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में लीज मामला सुलझा नहीं, अब उलझा, PM Modi और सांसद तक आई ये बात

देखिए एप्लीकेशन फीस

इस प्रोसेस के लिए कैंडिडेट्स को अप्लाई करने कैटेगरी वाइज अलग-अलग फीस तय किया गया है। इसमें SC, ST, PWD और फीमेल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 25 रुपए तय किया गया है। इसी तरह से अन्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए सौ रुपए प्रोसेसिंग फीस रखा गया हैं। एप्लीकेंट्स को बॉयोमेट्रिक फीस के तौर पर दो सौ रुपए का फीस भी देना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बायोमैट्रिक अटेंडेंस RFID पर BWU ने प्रबंधन को जमकर कोसा, खोली पोल

ऐसे करें अप्लाई

-: फर्स्टली कैंडिडेट्स बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियली साइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।

-: अब Home Page पर बताए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक (Online Application Link) को क्लिक करें।

-: यदि आप नए यूजर है तो BPSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर दें।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO में क्या है SOP, इसकी वर्किंग, इम्पॉर्टेंस, उपयोगिता और डायरेक्ट होने वाले फायदे ऐसे समझिए, ध्यान दें पेंशनभोगी

-: रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड हासिल करने के लिए अपनी बेसिक डेटा और कंप्लीट डिटेल को फीड करें।

-: अपने खाते में Login करें और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) फीलअप करें।

-: पर्सनल डिटेल (Personal Detail), एजुकेशनल डिटेल (Educational Detail) और अन्य जरूरी डिटेल फीड करें। जरूरी डॉक्यूमेंट को Scan करें और इसकी कॉपियों को अपलोड करिए।

-: इसके बाद एप्लीकेशन फीस को पेड कर दें और एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) की एक कॉपी अपने पास सहेज कर रख लें।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: क्या आप भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले हैं, तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी सरकारी नौकरी, तगड़ी सैलरी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117