Suchnaji

Job News: 100 पदों के लिए 27 जुलाई को भिलाई में विशेष रोजगार मेला

Job News: 100 पदों के लिए 27 जुलाई को भिलाई में विशेष रोजगार मेला
  • इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ नियत समय पर उपस्थित हो सकते है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो बेहतर मौका है। भिलाई में 100 पदों पर रोजगार मेला लगने जा रहा है। 27 जुलाई को भिलाई के लाइवलीहुड कॉलेज में जॉब मेला लगेगा। इसलिए अपने डाक्यूमेंट लेकर आप पहुंचें और अवसर का फायदा उठाएं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियो के लिए नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रोजगार मेला का आयोजन 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से लाइवलीहुड कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई में किया जाएगा। विशेष रोजगार मेला में नियोजक जेविनर इंटरनेशनल इंस्टीटयूट प्रा. लि. के लिए पद रिक्त हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:BSP के हाइटेंसन लाइन में खराबी, कैंप एरिया में शनिवार शाम तक आएगी लाइट, बारिश से हर जगह पानी ही पानी

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बेरोजगारी भत्ता आवेदन की कॉपी एवं समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ नियत समय पर उपस्थित हो सकते है।

रोजगार मेला के पूर्व 26 जुलाई को काउंसिलिंग एवं टोकन वितरण समय सुबह 11 बजे किया जाएगा। टोकन प्राप्त आवेदकों को ही 27 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होने का अवसर दिया जायेगा।