जगन्नाथ मंदिर से शिवनाथ तक निकली कांवड़ यात्रा, विधायक देवेंद्र ने किया स्वागत व चढ़ाया जल

  • श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 के शिव भक्तों ने निकाली कांवड़ यात्रा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 के तत्वाधान में सोमवार को कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन में सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए। प्रातः 6:00 मंदिर प्रांगण में स्थित “भज विश्वनाथ मंदिर” में एकत्र होकर कांवरिया जल उठाने हेतु शिवनाथ नदी की ओर चल पड़े। सभी भक्तों ने शिवनाथ नदी से जल भरने के पश्चात पैदल कावड़ यात्रा प्रारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO बोला-EPS 95 पेंशन के एरियर पर नहीं मिलेगा कोई ब्याज, पेंशन गणना का ये है आसान तरीका

Vansh Bahadur

संपूर्ण मार्ग में शिव भक्तों ने नारे के माध्यम से भोलेनाथ का स्मरण करते चल रहे थे। बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, जय भोलेनाथ, सबका देना साथ, ओम नमः शिवाय, जय भोले शंकर, बोल बम बोल बम के नारे कांवड़ यात्रा में गूंजता रहा। शिवनाथ नदी से प्रारंभ यह पैदल कावड़ यात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में स्थित भज विश्वनाथ मंदिर में संपन्न हुई।

ये खबर भी पढ़ें:   NPS Pension Contribution: SAIL अफसरों का कर्मचारियों की तरह अभी 3% ही जमा होगा अंशदान, Difference Amount मिलेगा अगले साल

विधायक देवेंद्र यादव ने मंदिर प्रांगण पहुंचकर कांवड़ियों का स्वागत करने के साथ ही श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थित भज विश्वनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के साथ ही पूजा-अर्चना संपन्न की। विदित हो कि श्री जगन्नाथ समिति सेक्टर 4 द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण के महीने में सोमवार के दिन यह कावड़ यात्रा का नियमित आयोजन किया जाता है।