Latest Job : Durg में शादीशुदा महिलाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप, 13 सितंबर को यहां पहुंचिए

सूचनाजी न्यूज,दुर्ग | दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp in Durg) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) सुबह से आयोजित किया जाएगा। इसमें विवाहित महिलाएं ही हिस्सा ले पाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र में “हम भी है तैयार एक दिवसीय विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

दुर्ग में स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र (District Employment and Self-Employment Guidance Center) परिसर में 13 सितंबर 2024 को इस प्लेसमेंट कैंप को आयोजित किया जाएगा। यह सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इसमें प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा 15 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा के बीच स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी फैसिलिटी

सभी पोस्ट सिर्फ और सिर्फ विवाहित महिलाओं के लिए हैं।

एजुकेशनल एलिजिबिलिटी (Education Eligibility) की बात की जाए तो ग्रेजुएशन तय किया गया हैं। जबकि एज लिमिटेशन (Age Limitation) की बाद की जाए तो इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट कम से कम 30 साल होनी चाहिए। जबकि मैक्सिमम एज 45 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: तीज मिलन में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा, डांस, सिंगिंग और अलग-अलग इवेंट में लिया हिस्सा

दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र (District Employment and Self-Employment Guidance Center) के उप संचालक आर. के. कुर्रे के बताया कि इच्छुक एप्लीकेंट सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट (Educational Certificate) की ओरिजनल कॉपी और फोटो कॉपी और मार्कशीट्स, पहचान पत्र (जैसे वोटर ID कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि) के साथ उपस्थित हो सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: महापर्व छठ में UP-बिहार जाने वालों के लिए नो-टेंशन, चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कंफर्म टिकट

साथ ही इच्छुक उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक होना भी जरूरी है। जबकि छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर चौक दुर्ग में उपस्थित हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ