Suchnaji

Latest Vacancy 2024: Indian Army में अफसर बनने का मौका, बिना एग्जाम के सलेक्शन, पढ़ें डिटेल

Latest Vacancy 2024: Indian Army में अफसर बनने का मौका, बिना एग्जाम के सलेक्शन, पढ़ें डिटेल
  • 450 पोस्ट में 112 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। 338 पद पर पुरुषों को रिक्रूट किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। भारतीय सेना (Indian Army) में जुड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। Armed Forces Medical Services Recruitment 2024 के तहत भर्ती की जाएगी। इसके लिए 16 जुलाई 2024 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्मी के मेडिकल ऑफिसर के चार सौ 50 (450) पोस्ट पर भर्ती होनी है। इसमें महिला और पुरुष दोनों ही बतौर उम्मीदवार फॉर्म भर सकते है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

बीते दिनों सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) में शॉर्ट सर्विसेज कमीशंड चिकित्सा अधिकारी के चार सौ 50 पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए आप ऑफिशियली वेबसाइट www.amcsscentry.gov.in पर आगामी 16 जुलाई 2024 से आवेदन कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा

कैंडिडेट्स चार अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते है। चार सौ 50 पोस्ट में 112 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जबकि तीन सौ 38 (338) पद पर पुरुषों को रिक्रूट किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय में Job, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी Salary, BHU में ऐसे करें Apply

चेक करिए पात्रता

मेडिकल ऑफिसर पोस्ट में एलिजिबिलिटी की बात की जाए तो इच्छुक उम्मीदवार के बाद MBBS की डिग्री होनी चाहिए। जबकि 31 जुलाई 2024 तक की स्थिति में 30 साल तक उम्र होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार का जन्म दो जनवरी 1995 या उसके बाद का हुआ होगा तभी अप्लाई कर पाएगा। जबकि स्नातकोत्तर (PG) डिग्री धारक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 तक होनी चाहिए। मतलब दो जनवरी 1990 के बाद का जन्मा उम्मीदवार होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: मामूली पेंशन और जीर्ण बैंक बैलेंस में बीमार जीवनसाथी की देखभाल

इंटरव्यू बेस्ड होगा सलेक्शन

जबकि सलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए तो इसमें बगैर लिखित परीक्षा के सीधे इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू आगामी अगस्त या सितंबर 2024 तक होने की उम्मीद की जा रही है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। यह सभी प्रक्रिया फिलहाल दिल्ली में होने की संभावना जताई जा रही है। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को कॉल लेटर जारी कर दिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : 7500 EPS 95 Pension: मेडिकल, रेलवे, बस, हवाई यात्रा पर पेंशनभोगियों को चाहिए 50% छूट

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117