NJCS से ढिलाई, SAIL में टाल-मटोल की नीति आई, क्या होगी आर-पार की लड़ाई

  • ठेका मजदूरों के वाजिब हक के लिए सेल के सभी प्लांट के ठेका श्रमिकों को एक मंच पर लाने और इसे देश की लड़ाई बनाने पर मंथन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (NJCS) की मीटिंग और सुझावों से प्रबंधन टाल-मटोल की नीति पर काम कर रहा है। यह आरोप एनजेसीएस यूनियन सदस्य एटक ने लगाया है। बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों क साथ एटक की मीटिंग में अब आर-पार की लड़ाई का दम भरा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India कर्मियों के खाते में बोनस से पहले आया बकाया एरियर, SAIL के नसीब में इंतजार, बढ़ी तकरार

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (Bokaro Steel Workers Union) एटक के ठेका प्रकोष्ठ की बैठक प्राण सिंह की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में हुई। महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने 6 जुलाई के संपन्न हुए एनजेसीएस की सब-कमेटी (Sub-Committee) की बैठक की रिपोर्टिंग करते हुए कहा कि ठेका मजदूरों के मजदूरी और सुविधाओं के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी, क्योंकि सेल प्रबंधन ठेका मजदूरों के प्रति संवेदनहीन है नीति बनाने के सवाल पर प्रबंधन अब टालमटोल की नीति अपना रही है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के मोहन लाल और अर्श अहमद शेख भारतीय अंडर 23 टीम में, चीन, UAE और मालदीव में होगा मुकाबला

एनजेसीएस की सब कमेटी में यूनियन द्वारा उठाए गए सवालों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रबंधन को यह प्रपोजल दिया गया है कि ठेका श्रमिकों को पारा वर्कर के रूप में सेल में पुकारा जाए। ठेका मज़दूर प्लांट के ऑपरेशन से लेकर सभी प्रकार के मेंटेनेंस में कार्यरत हैं, जिनके पास  टेक्निकल और नॉन टेक्निकल डिग्री  भी उपलब्ध है। आईईडी विभाग से प्राप्त स्टडी के आधार पर बहुत पहले से 5 वर्ष 10 वर्ष 20 वर्ष से उस कार्य को कर रहे।

ये खबर भी पढ़ें : झारखंड में पहली बार बोकारो प्राइवेट ITI में क्वालिटी सर्कल व 5-S सिस्टम ऑफ़ वर्कप्लेस मैनेजमेंट पर बड़ा कदम

मजदूरों को 60 वर्ष की आयु तक सेवा सुनिश्चित करने का प्रावधान एनआईटी के अंदर किया जाए। एनआईटी के अंदर मैनपावर की संख्या जरूर दर्ज होनी चाहिए। एनआईटी के अंदर मैनपावर के अलावा उस विभाग का, उस विभाग का काम करने का एक्सपीरियंस, ट्रेंड वर्कर, स्किल्ड वर्कर अवश्य रूप में उल्लेख किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल को घेरने में भिलाई के नेता बने सहारा, विजय बघेल, प्रेम प्रकाश पांडेय

एनआईटी के अंदर ठेकेदार बदले लेकिन मजदूर वही रहे का प्रावधान किया जाए। कांट्रैक्ट अवार्ड सिस्टम 5 वर्ष के लिए या मिनिमम 3 वर्ष के लिए होना चाहिए। छोटे-छोटे एक समान नेचर के कांट्रैक्ट को समाप्त कर नामित ठेका कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : मंत्रिपरिषद का बड़ा फैसला: सीएम भूपेश बघेल ने खोली सौगातों की झोली

बिलो रेट पर काम देने पर बिल्कुल रोक लगनी चाहिए। यदि कोई कांट्रैक्ट 5 प्रतिशत से ज्यादा लो रेट में एनआईटी में भरता है तो उसका रजिस्ट्रेशन समाप्त कर देना चाहिए। कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड होने के बाद कांट्रैक्टर को अपनी कंपनी का जॉब कार्ड उन अवधि के लिए साथी साथ अटेंडेंस रजिस्टर, पेमेंट स्लिप, सीएलसी रूल के हिसाब से होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: यातायात विभाग का साथ मिलते ही बीएसएल ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा

माह के प्रत्येक 10 तारीख को मजदूरों का पेमेंट हो जाना चाहिए, मजदूरों को एक जगह से दूसरी जगह ठेकेदार ना ले जाए,इसकी जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए, वार्षिक वृद्धि दर 250/ 275/ एवं 300/ रुपया क्रमश: 1 जनवरी या 1 जुलाई से मूल वेतन में जुड़ना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP NEWS: क्या आप भी नेत्रदान कर किसी की जिंदगी में लाएंगे रोशनी

रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि रात्रि भत्ता  सेल कर्मचारियों के बराबर मिलना चाहिए, ठेका मजदूरों के भी बच्चों को  पढ़ने के लिए हर एक यूनिट के स्कूलों में एडमिशन का प्रावधान होना चाहिए, चिकित्सा सुविधा प्रत्येक यूनिट के अस्पतालों में उनके और उनके बच्चों का इलाज की सुविधा होना चाहिए,बोनस का भुगतान  दुर्गा पूजा या दीवाली में किया जाना चाहिए, ग्रुप इंश्योरेंस मिनिमम 1500000 का हो, जिसे सेल प्रबंधन और ठेकेदार वाहन करें, प्लांट के अंदर दुर्घटना होने या बीमार होने से मृत्यु के उपरांत एक आश्रित की नौकरी सुनिश्चित होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : शाबाश…! SAIL Rourkela Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों की मेहनत लाई रंग, अप्रैल से अगस्त तक रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुए दनादन

लेकिन इन सवालों पर प्रबंधन का रुख बैठक में सकारात्मक नजर नहीं आया। इसलिए यूनियन ने फैसला किया है कि यह लड़ाई को देश की लड़ाई बनानी होगी, पूरे देश भर के स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूरों का एक साथ एक समय आंदोलन होगा।

ये खबर भी पढ़ें : ये खबर भी पढ़ें : राजीव युवा मितान सम्मेलन: राहुल गांधी दे गए लॉजिस्ट्रिक सेक्टर से छत्तीसगढ़ की तरक्की का मंत्र, युवाओं का मजबूत किया तंत्र

बैठक में प्राण सिंह, राजीव सिंह ,मोइन आलम, ओम प्रकाश, सागर, शंकर, गुलाम, तेज लाल, रवि, अरुण साहू, दुर्योधन, प्रमोद, रेखा, रूबी, रोजलीन, सुमन किरण, पूनम, पवित्रा और सावित्री आदि मौजूद रहीं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL अधिकारियों को 12 CL इनकैशमेंट संग अटेंडेंस पर नई रिवॉर्ड स्कीम, कर्मचारियों को फूटी कौड़ी नहीं, राजहरा में गरमाया मुद्दा