![Mahakumbh Mela 2024 There is no provision for free travel in trains Mahakumbh Mela 2024: There is no provision for free travel in trains](https://suchnaji.com/wp-content/uploads/2024/12/Mahakumbh-Mela-2024-There-is-no-provision-for-free-travel-in-trains-696x583.webp)
- भारतीय रेल के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त मना है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने स्पष्ट कर दिया है कि महाकुंभ मेला में जाने वाले टिकट लेकर जाएं। अन्यथा बिना टिकट यात्रा के आरोप में पकड़ा जाएगा।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) का कहना है कि कुछ रिपोर्ट ऐसी प्रसारित की जा रही है कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। भारतीय रेलवे (Indian Railway) इसका स्पष्ट रूप से खंडन करता है, क्योंकि ये रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार और भ्रामक हैं।
भारतीय रेल (Indian Rail) के नियमों और विनियमों के तहत वैध टिकट के बिना यात्रा करना सख्त मना है। बिना वैध टिकट दंडनीय अपराध है। महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी
भारतीय रेल महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की अपेक्षित आमद को ध्यान में रखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित सभी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।