Suchnaji

Mahamaya Cup Cricket Tournament 2023: स्टील बनाने वाले SAIL कर्मचारी आज से जड़ेंगे चौके-छक्के, एक हफ्ते तक देखें 18 टीमों की भिड़ंत

Mahamaya Cup Cricket Tournament 2023: स्टील बनाने वाले SAIL कर्मचारी आज से जड़ेंगे चौके-छक्के, एक हफ्ते तक देखें 18 टीमों की भिड़ंत

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। खेलेगा सेल कर्मचारी, तभी तो फिट रहेगा। सेल इम्प्लाइ इसी स्लोगन के साथ एक बार फिर BSP प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने जा रहा है। सोमवार शाम 4 बजे से चौके-छक्के की बरसात होगी। भिलाई के सेक्टर-1 क्रिकेट स्टेडियम में “महामाया कप” के मैच शुरू होंगे। डे-नाइट होने वाले इस लीग में कुल 18 टीमों ने भाग लिया है। सभी टीम को कम से कम 2 मैच खेलने का मौका मिलेगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें: EPS 95 ka Online form kaise bharen

हरियाणा-11 और मेडिकल के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। बीएसपी के खेल अधिकारी एसआर जाखड़ सहित कई सीजीएम व जीएम इसके साक्षी बनेंगे। उद्घाटन मैच के बाद दूसरी भिड़ंत बीआरएम ब्लास्टर और कलिंगा के बीच, तीसरा मैच भिलाई ब्लास्टर आरएसएम व यूआरएम टाइटन और चौथा मैच पिच स्नैसर सिंटर प्लांट और पॉवर हिटर के बीच खेला जाएगा। कुल 8 ओवर के मैच खेले जाएंगे।

EPS 95 पर SAIL का सर्कुलर: EPFO पोर्टल पर एक बार विकल्प का प्रयोग करने के बाद नहीं मिलेगा परिवर्तन का मौका

इस टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य रूप से उषाकर चौधरी, वेगी अविनाश, संटू कुमार, दिलीप साहू, संतोष मैथ्यूज आदि युवा BSP कर्मचारी के सहयोग से कराया जा रहा है।

आयोजकों ने बताया कि महामाया कप का दूसरी ओर आयोजन हो रहा है। पिछली बार भी सफल आयोजन हुआ था। इसे देखते हुए कर्मचारियों की मांग पर टूर्नामेंट कराया जा रहा है। टीमों का नाम विभाग और स्टेट को समर्पित है। उद्घाटन मैच हरियाणा-11 और मेडिकल के बीच होगा।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL कर्मचारियों का बकाया बोनस 9500 रुपए और खाते में आया 6530 रुपए, 2970 रुपए कटा टैक्स

इसी तरह बीएसपी के यूआरएम, बीआरएम, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, आरएसएम, सर्विसेस आदि की टीम तैयार है। वहीं, कलिंगा, तेलुगू टाइटन, बिहार-11, झारखंड-11 के धुरंधर खिलाड़ी भी मैदान पर उतरने को बेताब हैं। सात दिनों तक टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। 3-3 टीमों का 6 पूल बनाया गया है। इसका मकसद यह है कि सबको ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का मौका दिया जाए।