Bhilai Steel Plant में बड़ी घटना: ब्लास्ट फर्नेस 7 के जले ट्यूअर्स और कूलर, प्रोडक्शन ठप, सेक्टर 9 हॉस्पिटल-टाउनशिप रहा अंधेरे में

Major incident in Bhilai Steel Plant: Tuers and coolers of Blast Furnace 7 burnt, production halted, Sector 9 Hospital-Township remained in the dark
कई स्थानों पर आग लगने की शिकायत भी आई। भिलाई टाउनशिप और प्लांट में झाड़ियों में लगी आग को काबू किया गया।
  • एमएसडीएस-2 और पॉवर प्लांट तक ठप हो गया था। एमएसडीएस 2 के 132 केवी का सीटी फट गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर है। पॉवर सप्लाई ठप होने से प्लांट, टाउनशिप और सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) तक असर हुआ। भोर में 4 बजे सेक्टर 9 हॉस्पिटल में करीब आधे घंटे तक अंधेरा छाया रहा। मरीजों को वार्ड में काफी परेशानी उठानी पड़ी। आनन-फानन में किसी तरह व्यवस्था को बहाल किया गया। वहीं, भिलाई टाउनशिप में भी लोगों की नींद भोर में गर्मी की वजह से खुल गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

एमएसडीएस-2 और पॉवर प्लांट तक ठप हो गया था। एमएसडीएस 2 के 132 केवी का सीटी फट गया था। इसकी चपेट में एक अन्य सीटी भी आई, जिससे स्थिति बिगड़ गई। पीपी-2 का लोड कम हुआ। जनरेटर भी बैठ गया। दिनभर मरम्मत कार्य चलता रहा। रात पौने 9 बजे नया सीटी लगाकर चार्ज किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी

पॉवर सप्लाई की मार ब्लास्ट फर्नेस 7 पर भी पड़ी। ब्लास्ट फर्नेस 7 का कूलिंग सिस्टम खराब होने की वजह से उत्पादन पर असर पड़ गया। जबकि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत करीब आधे-एक घंटे तक कूलिंग सिस्टम चलता है। लेकिन, पहले से ही खराब व्यवस्था की वजह से ट्यूअर्स भी जल गए। कूलिंग सिस्टम में पानी आटोमेट्रिक खुलता है, जो खुला नहीं। बाद में मैनुअल खोला गया। तब तक कई ट्यूअर्स के साथ कूलर भी जल गए।

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें

इस कारण हॉट मेटल प्रोडक्शन प्रभावित हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक उत्पादन बहाल हो जाएगा। ट्यूअर्स के लिए कूलिंग सिस्टम काम नहीं करना, सवालों के घेरे में है। इसकी जांच की मांग की जा रही है। दो साल पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ने किया MATS और सचदेवा कोचिंग सेंटर सील, 77 लाख बकाया, फंसे व्यापारी नेता सिंघल

ब्लास्ट फर्नेस-7 का प्रेशर डाउन करके बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा होना तय था। वहीं, ब्लास्ट फर्नेस 6 का मेंटेनेंस चल रहा है। इसका प्रोडक्शन भी शुक्रवार सुबह तक पर शुरू करने की तैयारी है।

ये खबर भी पढ़ें: राज्यपाल रमेन डेका के सामने दुर्ग जिले के प्रशासनिकपुलिस अफसरों की पेशी, पढ़िए डिटेल

इधर-भीषण गर्मी की वजह से प्लांट और टाउनशिप में कई जगह आग की घटना हुई। बीएसपी एक्सपांशन बिल्डिंग के बाहर एटीएम के सामने झाड़ियों में लगी। गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे आग की लपटें उठती दिखीं। इसी तरह प्लांट के अंदर भी आधा दर्जन स्थानों पर गर्मी की वजह से झाड़ियों में आग की शिकायत आई है। कुछ स्थानों पर फायर ब्रिगेड की टीम को रवाना किया गया। बुधवार दिन में एमएसडीएस-2 के समीप भी झाड़ियों में आग लगी थी।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा, पढ़िए कहां बना नया रिकॉर्ड