- कुल 120 नृत्य दलों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।
- प्रत्येक ब्लॉक से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों ने फाइनल राउंड में चैंपियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा की।
- कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक आदिवासी स्वागत नृत्य से हुई।
- चयनित नृत्य दलों की प्रस्तुतियों की झलकियां दिखाई गईं।
- मालती ओराम ग्रुप ने जीती सेल राउरकेला का सिनेर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव 2026 का चैंपियन ट्रॉफी।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल के राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा 19 जनवरी 2026 को सिविक सेंटर में आयोजित सिनेर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव के फाइनल मुकाबले में कुआरमुंडा ब्लॉक के कचरू गांव की मालती ओराम ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह में आलोक वर्मा, डायरेक्टर इन-चार्ज (आरएसपी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), बिस्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), एम. पी. सिंह, कार्यपालक निदेशक (माइंस – ओगम, सीएमएलओ), टी. जी. कानेकर, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं सीएसआर), मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर), बिवाबासु मलिक, महाप्रबंधक (सीएसआर), राउरकेला स्टील प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी, सरपंच, निर्णायक मंडल, स्वयं सहायता समूह तथा राउरकेला के चार परिधीय ब्लॉकों के प्रतिभागी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लाठीकाटा, नुआगांव, बिसरा और कुआरमुंडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों से कुल 120 नृत्य दलों ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया था। प्रत्येक ब्लॉक से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों ने फाइनल राउंड में चैंपियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा की।
डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा ने सभी प्रतिभागी दलों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि मंच पर उतरकर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने पीढ़ियों से चली आ रही सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और युवाओं को इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने को अत्यंत आवश्यक बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि वास्तविक विकास वही है जिसमें सभी को साथ लेकर चला जाए और सीएसआर केवल एक संगठनात्मक गतिविधि नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने आगामी वर्ष से पुरस्कार राशि बढ़ाने की भी घोषणा की।
नृत्य प्रतियोगिता में कचरू गांव की मालती ओराम ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 20 हजार रुपये नकद और चैंपियन ट्रॉफी जीती। बिसरा ब्लॉक के सरूबहाल गांव की लक्ष्मी ग्रुप को 17 हजार 500 रुपये नकद और ट्रॉफी के साथ द्वितीय पुरस्कार मिला।
लाठीकाटा ब्लॉक के उदसू गांव की संजीता डांस ग्रुप ने 15 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी के साथ तृतीय पुरस्कार हासिल किया। सभी विजेता समूहों को पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। इसके अलावा शेष प्रतिभागी दलों को 5-5 हजार रुपये की सांत्वना राशि दी गई। निर्णायक मंडल को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक आदिवासी स्वागत नृत्य से हुई, जिसके बाद चयनित नृत्य दलों की प्रस्तुतियों की झलकियां दिखाई गईं। टी. जी. कानेकर ने स्वागत भाषण देते हुए सीएसआर गतिविधियों की जानकारी दी। मुनमुन मित्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समन्वय टी. बी. टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) ने किया, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन बी. एक्का, वरिष्ठ फील्ड सहायक (सीएसआर) ने किया।
गौरतलब है कि राउरकेला स्टील प्लांट अपनी सीएसआर पहल के तहत वर्ष 2012-13 से सिनेर्जी लोक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है।











