सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के प्लेट विभाग में 1 मई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सुरक्षा पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन प्लेट मिल के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में प्लेट मिल के 10 श्रमिकों को सुरक्षा सर्वोत्तम, सुरक्षा अनमोल तथा सुरक्षा दक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो…! भिलाई स्टील प्लांट के मज़दूरों को अब मिलेगा 1400 रुपए
सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित होने वाले श्रमिकों में शामिल हैं सुरक्षा सर्वोत्तम से विभीषण निषाद, सुरक्षा अनमोल से जवाहर लाल बरनवाल, उमाशंकर कोसरे, एवं सुरक्षा दक्ष से अमिल कुमार, बी हरिचरण, दीपक कुमार, आत्माराम बंजारे, नीलमणी साहू, पुनेश कुमार बारले एवं मेम बाई को सुरक्षा के प्रति उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Pension: क्या है सदस्य पेंशन? बेहद आसानी से ऐसे ले सकते है जबरदस्त स्कीम का लाभ
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरके बिसारे ने अपने उदबोधन में कहा कि सुरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। सुरक्षा को प्रथम प्राथमिकता देते हुए हमें अपनी तथा अपने साथियों की सुरक्षा और मशीनों के उचित रखरखाव के साथ-साथ कार्यस्थल में बेहतर हाउस कीपिंग एवं इलुमिनेशन का भी ध्यान रखना है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: BMS लोकसभा चुनाव में करेगा शत प्रतिशत मतदान, लिया
नियर मिस केस के प्रति सतर्क रहे। सुरक्षा को प्रत्येक कामगार अपनी आदत में शामिल करें। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उत्पादन और उत्पादकता सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में प्लेट मिल विभाग के महाप्रबंधक भास्कर राय, जे. सुधाकर, डी. सारंगी, सुनील मि़त्रा, संजय त्रिपाठी तथा उप महाप्रबंधक संजय कुमार व राजेश गुप्ता उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: इस विभाग को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली पर एक और सर्टिफिकेट
कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यस्थल में ठेका श्रमिकों के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने पुरस्कृत श्रमिकों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी सतर्क रहकर सुरक्षित कार्य प्रवृत्तियों अपनाते हुए अपने साथियों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
ये खबर भी पढ़ें : Online Joint Declaration: EPFO सदस्य नाम और डिटेल्स ऐसे करें ठीक
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी डी. सारंगी ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग की ओर से सहायक प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स जोन-3) विजय कुमार ने अपना योगदान दिया।