Medical Representative Training Course कराने वाली संस्था Pharma Health Academy का सेंटर भिलाई में खुल गया है।
अज़मत अली, भिलाई। देश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर काफी खास साबित हो सकती है। मेडिकल क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं के द्वार अब खुल चुके हैं। अगर, आप नौकरी के लिए भटक रहे हैं तो मायूसी को भूल जाइए। महज 3 माह की ट्रेनिंग के बाद आपको 36 हजार तक की नौकरी मिलनी तय है। कोर्स पूरा करने के 30 दिन के भीतर नौकरी नहीं मिलती है तो पूरा पैसा वापस करने की गारंटी दी जा रही है। इसके लिए बकायदा गारंटी लेटर दिया जाएगा।
खास बात यह है कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (Medical Representative) के लिए आपको साइंस अनिवार्य नहीं है। डी-फॉर्मा, बीए, बीएससी, बी.कॉम, , बीबीए, एमए, एम.एससी, बायोटेक, एमबीए आदि करने वाले भी कोर्स कर सकते हैं और छत्तीसगढ़ में ही नौकरी मिलने की गारंटी दी जा रही है। आप अगर, 12वीं पास हैं तो भी कोर्स कर सकते हैं और नौकरी मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Tax Regime: SAIL कर्मचारियों-अधिकारियों को फायदा कम नुकसान ज्यादा, CA ने दिए जवाब
देशभर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ट्रेनिंग कोर्स (Medical Representative Training Course) कराने वाली संस्था फॉर्मा हेल्थ एकमेटी (Pharma Health Academy) का सेंटर भिलाई में खुल गया है। सेंट्रल इंडिया का यह पहला सेंटर है। भिलाई के नेहरूनगर के भिलाई स्कैन और नुक्कड़ रेस्टोरेंट के सामने सेंटर खोला गया है। एक जुलाई से कोर्स शुरू होने जा रहा है। एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Medical Representative Training Course कराने वाली संस्था को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (National Skill Development Corporation- NSDC) और LSSSDC-Life Sciences Sector Skill Development Council से भी संबद्धता है।
Pharma Health Academy का ये है पता
Branch Address: 12/A, Commercial Complex, Near Bhilai Scan, Nehru Nagar (E), Bhilai (C.G.) 490020
Website: www.pharmahealthacademy.com
Call: 7228981340, 7228981341, 9685139112
Medical Representative Training Course का एडमिशन कैसे लें
- फॉर्मा हेल्थ एकेडमी ब्रांच की डायरेक्टर विभा अनिमेष पशीने ने Suchnaji.com को बताया कि प्रवेश प्रक्रिया बहुत की सरल है।
- Certified Medical Representative (CMR) कोर्स की शुरुआत की गई है। इसके बाद अन्य की भी सुविधा होगी।
- सीएमआर कोर्स की अवधि 3 माह है।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आप कोर्स कर सकते हैं।
- फीस आप वन टाइम या इंस्टॉलमेंट में भी दे सकते हैं। बैंक लोन की भी सुविधा है।
- एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।