Metals & Materials Quiz 2025: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर केपीएस और डीपीएस ने जीते अवॉर्ड

Metals-Materials-Quiz-2025-KPS-and-DPS-Won-Awards-on-The-Stage-of-Bhilai-Steel-Plant

प्रतियोगिता में केपीएस डुंडा (रायपुर) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीपीएस भिलाई की टीम ने द्वितीय व राजकुमार कॉलेज रायपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) भिलाई सोपान द्वारा “Metals & Materials Quiz 2025” का सफल आयोजन भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्चतर माध्यमिक (11वीं एवं 12वीं कक्षा) के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों में विज्ञान व धातु विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (आयरन) तापस दासगुप्ता थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने-माने क्विज मास्टर जैकब कुरियन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आई.आई.एम. भिलाई सोपान के मानद सचिव केवी शंकर ने की।

Vansh Bahadur

कुल 36 चयनित टीमों ने क्विज में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। पहले चरण में लिखित परीक्षा के आधार पर शीर्ष 6 टीमों को चयनित किया गया। द्वितीय चरण में रोचक एवं चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को परखा गया, जिसका संचालन किया क्विज मास्टर एसएसआरसी मूर्ति ने। उनके सहायक सोम भारती थे और गणना की जिम्मेदारी सुभाष चंद्र अग्रवाल एवं बीएन सुरेश ने निभाई।

Rajat Dikshit

प्रतियोगिता में केपीएस डुंडा (रायपुर) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीपीएस भिलाई की टीम ने द्वितीय व राजकुमार कॉलेज रायपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये विजेता टीमें अब कलपक्कम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में आई.आई.एम. द्वारा पूर्णत: प्रायोजित होकर भाग लेंगी।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

कार्यक्रम में एक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसका विषय था – “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), एवं मशीन लर्निंग (ML) की सामग्री अनुसंधान में भूमिका”। इस प्रतियोगिता में 34 छात्रों ने भाग लेकर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपहार 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों एवं भाषण प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस सफल आयोजन के पीछे आईआईएम भिलाई सोपान के मानद अध्यक्ष एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार का प्रेरक नेतृत्व, मानद सचिव केव्ही शंकर एवं मानद सह-सचिव उदय भानु तिवारी सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का अथक योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन ऊर्जा से भरपूर सी. श्रीनाथ द्वारा किया गया, जो भिलाई स्टील प्लांट के एक प्रतिभावान युवा मेटलर्जिस्ट हैं।