क्रिकेट खिलाड़ियों को विधायक देवेंद्र यादव दे रहे नेट प्रैक्टिस के लिए बड़ा तोहफा

  • सेक्टर 10 के शांति बेकरी लाइन सड़क का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसका भी काम तेजी से चल रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर (Bhilai Nagar) विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) लगातार शहर में कई विकास कार्य में जुटे हैं। मूलभूत जरूरी सुविधाएं सड़क,नाली, पानी, गार्डन के अलावा शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए भी लाखों रुपए के विकास कार्य करवाएं हैं।

ये खबर भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा 2023: सांसद-विधायक को छोड़ और किसी का नहीं बनेगा Bhilai Steel Plant का गेट पास, पंडितजी पर भी बैन

क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium), फुटबॉल ग्राउंड (Football Ground), वॉलीबॉल ग्राउंड (Volleyball Ground ) बना रहे हैं। इसी कड़ी में भिलाई के क्रिकेट प्रेमियों और भावी खिलाड़ियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। भिलाई नगर विधायक आप लोगों को एक और बड़ी सौगात देते हुए सेक्टर 10 में एक्सट्रोटर्फ युक्त क्रिकेट बॉक्स बनवा रहे है। यहां भावी खिलाड़ी अपने खेल का नेट प्रैक्टिस कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: हिंदी को दिवस तक मत कीजिए सीमित, कामकाज भी करना है, BSP सिंटर प्लांट व स्कूल में संकल्प

भिलाई नगर (Bhilai Nagar) विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) की पहल से 45 लाख रुपए की लागत से  सेक्टर 10 वार्ड 65 सड़क 4 और 5 के बीच में शांति बेकरी के सामने बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: देश में 23 नए सैनिक स्कूलों को Partnership Mode में खोलने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

लगभग आधे से ज्यादा काम हो भी गया है और बचा हुआ काम इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। यह एक मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) की तरह ही होगा। जहां स्ट्रोटर्फ होगा, चारो ओर नेट लगा होगा। यह क्रिकेट खिलाड़ी के प्रैक्टिस करने का प्रमुख जगह होगा।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

70 लाख की लागत से सड़कों का भी हो रहा विकास

सेक्टर 10 के शांति बेकरी लाइन सड़क (Shanti Bakery Line Road) का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसका भी काम तेजी से चल रहा है। करीब 70 लाख रुपए की लागत से सड़क को बेहत और सुंदर तरीके से बनाया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: देख रहा है न विनोद…SAIL में तो भयंकर रायता फैला है…

इसके अलावा रात में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए हाईमास्क लाइट (Hi-Mask Light) लगाया जारहा है। साथ ही सुंदरता के लिए रोपलाइन (Roap Line) भी लगाया जा रहा है। इस सड़क के सौंदर्यीकरण के बाद क्षेत्र की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा। इससे क्षेत्र की जनता में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश

खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

शिक्षाधानी, एजुकेशन हब (Education Hub) कहलाने वाला हमारा मिनी इंडिया भिलाई स्पोर्टस हॅब (Mini India Bhilai Sports Hub) भी है। यहां के खिलाड़ी अपने मेहनत का लोहा देश और विदेश में मनवा रहे हैं। हमारे भिलाई (Bhilai) और प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। यह हमारा फर्ज है।
-देवेंद्र यादव, विधायक

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका