- “भारत में पेरोल रिपोर्टिंग: एक रोजगार परिप्रेक्ष्य-अगस्त, 2024”
- ईएसआई योजना के तहत नए पंजीकृत कर्मचारी और अंशदान देने वाले कर्मचारियों की संख्या अगस्त में 14,97,146 है, जो जुलाई 2024 के दौरान 16,84,764 थी।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय सितंबर 2017 से आगे की अवधि के लिए औपचारिक क्षेत्र में रोजगार से संबंधित आंकड़े जारी कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों के पास खुश होने के लिए कुछ भी नहीं…
इसमें तीन प्रमुख योजनाओं अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) योजना (Employees Provident Fund (EPF) Scheme), कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना (Employees State Insurance (ESI) Scheme) और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) (National Pension Scheme (NPS)) के अंतर्गत सदस्यता लेने वाले लोगों की संख्या पर आधारित विवरण का उपयोग किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन पर भीतर की बात
कर्मचारी भविष्य निधि योजना (Employees Provident Fund Scheme) में अगस्त 2024 के महीने के दौरान नए ईपीएफ सदस्यों की कुल संख्या 9,30,442 है, जो जुलाई 2024 के महीने के दौरान 10,99,363 थी।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO के पास फंड की कमी नहीं, हां में हां मिलाने वाले हैं ईपीएफओ ट्रस्टी
इसी तरह अगस्त 2024 के दौरान ईएसआई योजना के तहत नए पंजीकृत कर्मचारी और अंशदान देने वाले कर्मचारियों की संख्या 14,97,146 है, जो जुलाई 2024 के दौरान 16,84,764 थी।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन, ईपीएफओ, ईवीएम, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र चुनाव पर रिपोर्ट
अगस्त 2024 के दौरान एनपीएस के तहत नए योगदानकर्ता ग्राहकों की कुल संख्या 54,869 है, जो जुलाई 2024 के दौरान 62,880 थी।