- तरक्की के सफर में एके सक्सेना मॉयल के सीएमडी बने थे। अब आरआइएनएल का अतिरिक्त चार्ज मिल गया है।
सूचनाजी न्यूज, विशाखापत्तनम। मॉयल के सीएमडी एके सक्सेना ने आरआईएनएल (RINL) में सीएमडी के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। चार्ज संभालने के बाद निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। कंपनी के मौजूदा हालात और प्रोडक्शन आदि पर गहन मंथन किया।
एके सक्सेना-सीएमडी, मॉयल ने विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (Visakhapatnam Steel Plant) की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल (RINL) में सीएमडी के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाला। एके सक्सेना भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के रेल मिल में बतौर डीजीएम कार्य कर चुके हैं। प्रमोशन होने के बाद इस्को बर्नपुर में जीएम का चार्ज संभाला था। इसके बाद आरआइएनएल में निदेशक के रूप में जिम्मेदारी मिली। तरक्की के सफर में एके सक्सेना मॉयल के सीएमडी बने थे। अब आरआइएनएल का अतिरिक्त चार्ज मिल गया है।
कार्यभार संभालने के तुरंत बाद एके सक्सेना ने आरआईएनएल के निदेशकों से बातचीत की। बाद में उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस 2 (कृष्णा) का दौरा किया और विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस के अधिकारियों से बातचीत की।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस की आग में आज धधकेंगे कर्मचारी, BAKS का भिलाई-बोकारो में मशाल जुलूस
बाद में, उन्होंने आरआईएनएल की मुख्य उत्पादन इकाइयों के प्रमुखों से बातचीत की और विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की।
एके. बागची, निदेशक (परियोजनाएं), एससी पांडे, निदेशक (कार्मिक), सीएचएसआरवीजीके गणेश, निदेशक (वित्त) जीवीएन प्रसाद, निदेशक (वाणिज्यिक), सीजीएम (वर्क्स)-प्रभारी, सी.जी.एम. तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एके सक्सेना के साथ उनके संयंत्र दौरे के दौरान मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल शुरू, कामकाज पूरी तरह ठप, मोदी सरकार पर उठी अंगुली