भिलाई कला मंदिर में शाम सजेगी म्युजिकल इवेंट से, आ रहे ये ईडी

Musical event on 7th December at Bhilai Kala Mandir
  • बालीवुड के सुपर हिट गीतों का आनंद अवश्य उठाएं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। संस्था सुर संगीत संगम एवं आफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant Officers Association) के संयुक्त तत्वावधान में एक म्यूजिकल संध्या का आयोजन शनिवार 7 दिसंबर को शाम 7 बजे कला मंदिर सिविक सेंटर में आयोजित हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल भिलाई इस्पात संयंत्र: मैत्री बाग में मना 39वां कब-बुलबुल उत्सव, बच्चों ने की मस्ती

Vansh Bahadur

इस कार्यक्रम में ईडी चंद्रपुर एसके गजभिये, सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ के कई दिग्गज कलाकर अपनी मधुर स्वरों से अपनी प्रस्तुति देंगे।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: भारत में टाइगर की आबादी बढ़ी, सरकार ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के महासचिव परविंदर सिंह का कहना है कि आप सभी से अनुरोध है कि सपरिवार अवश्य पधारें एवं बालीवुड के सुपर हिट गीतों का आनंद अवश्य उठाएं। भिलाई के कलाकारों की हौसला अफजाई अवश्य करें। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।

ये खबर भी पढ़ें: टीसीएस रूलर आईटी क्विज नेशनल फाइनल 2024 का विजेता बना बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10, पुरस्कार 1 लाख का