Suchnaji

Nagarnar Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस में कोक चार्जिंग के आगाज से मंजिल का सफर शुरू

Nagarnar Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस में कोक चार्जिंग के आगाज से मंजिल का सफर शुरू
  • कई कठिनाइयों को सफलतापूर्वक पार कर इस्पात संयंत्र को चालू करने की दहलीज पर लाने के लिए श्री मुखर्जी ने टीम की सराहना की।

सूचनाजी न्यूज, नगरनार। एनएमडीसी लिमिटेड के वित्त निदेशक और कार्यवाहक सीएमडी अमिताव मुखर्जी ने रविवार को ब्लास्ट फर्नेस में कोक की चार्जिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक शुरू की। इस अवसर पर आयोजित पूजा में भाग लेने के बाद श्री मुखर्जी ब्लास्ट फर्नेस के कंट्रोल रूम के लिए रवाना हुए, जहां से उन्होंने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक प्रारम्भ किया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:ईपीएस 95 उच्च पेंशन के आसान सूत्र को BSP वर्कर्स यूनियन के सवालों से समझिए, उज्जवल दत्ता की मांग Bhilai में खुले EPFO दफ्तर

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कई कठिनाइयों को सफलतापूर्वक पार कर इस्पात संयंत्र को चालू करने की दहलीज पर लाने के लिए श्री मुखर्जी ने टीम की सराहना की। उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट की कमीशनिंग के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए कल देर रात हैदराबाद से नगरनार पहुंचे। टीम के वरिष्ठ सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने अंतिम चरण में चल रहे काम के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें:NMDC नगरनार स्टील प्लांट का ब्लास्ट फर्नेस छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर

उन्होंने कहा, “अगले कुछ दिनों में जो भी मुद्दे सामने आएंगे उनका समाधान आपातकालीन आधार पर करना होगा। देश की नजरें हम पर हैं। हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है।” नगरनार स्टील प्लांट के टीम ने श्री मुखर्जी को भरोसा दिलाया की उनकी नजर अपने लक्ष्य पर केंद्रित है और वह कमीशनिंग में कोई ढील नहीं आने देंगे।

ये खबर भी पढ़ें:10141 निवेशकों के 47 करोड़ 89 लाख न लौटाने पर यश ड्रीम रियल स्टेट कंपनी की संपत्ति होगी कुर्क

विनय कुमार-निदेशक तकनीकी एनएमडीसी, संजय कुमार वर्मा-निदेशक वाणिज्यिक और निदेशक तकनीकी, अतिरिक्त प्रभार ( मेकॉन), प्रवीण कुमार, कार्यकारी निदेशक और परियोजना प्रभारी नगरनार स्टील प्लांट, वरिष्ठ अधिकारी और श्रमिक संघों के प्रतिनिधि समारोह में उपस्थित थे।