- ध्वजारोहण के उपरान्त छात्रों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए ईडी फाइनेंस सुरेश रंगानी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बोकारो चैप्टर ऑफ कास्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया CMA भवन में ध्वजारोहण किया गया। बोकारो स्टील प्लांट के ईडी फाइनेंस सुरेश रंगानी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर CMA मोहित मालपानी कार्यकारी ED (F&A) ISP, सुजय कुमार-मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार भारद्वाज-महाप्रबंधक, समीर कुमार-BPCL फाइनेंस हेड भी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: BSP खदान राजहरा टाउनशिप में भी बिजली बिल हाफ कीजिए साहब…!
चैप्टर के नव नियुक्त उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सचिव रमेश चंद्र, कोषाध्यक्ष विवेकानंद झा के अलावा विनोद कुमार, कृष्ण चन्द, मनोज कुमार, मोहित सिन्हा, प्रहलाद कुमार आदि उपस्थित थे।
ध्वजारोहण के उपरान्त छात्रों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए ईडी फाइनेंस सुरेश रंगानी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। वित्तीय स्वतंत्रता के गुर को समझाते हुए बचत करना एवं निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ईमानदार प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिए। सुरेश रंगानी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए ये समझाया कि कॉस्ट एकाउंटेंट्स देश के उन्नति में किस तरह से और योगदान दे सकते हैं। सुरेश रंगानी ने BSL (Bokaro Steel Plant) से भी समुचित सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस चैप्टर के बहुत सारे पास आउट SAIL और अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में नियोजित हैं अथवा खुद का प्रैक्टिस सफलता पूर्वक कर रहे हैं। आकांक्षा शर्मा, मुस्कान इत्यादि छात्रों द्वारा प्रशंसनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उदय शंकर भास्कर ने किया। कार्यक्रम का समापन पारितोषिक एवं मिठाई वितरण के साथ हुआ।