- सीएमडी ने दी टीम एनएमडीसी को कॉर्पोरेट संचार, सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास में उनकी असाधारण पहल के लिए बधाई।
सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी (Navratna public sector company NMDC) ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय पीआरएसआई पुरस्कारों में गृह पत्रिका (हिंदी), महिला विकास के लिए सीएसआर परियोजना, सतत विकास रिपोर्ट और वार्षिक रिपोर्ट (Sustainable Development Report and Annual Report) के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 प्राप्त किए।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने राष्ट्रीय जनसंपर्क महोत्सव के दौरान एनएमडीसी की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन टीम को पुरस्कार प्रदान किए।
इस जीत पर बोलते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, एक वैश्विक खनन कंपनी बनने की हमारी यात्रा में जनसंपर्क एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं टीम एनएमडीसी को कॉर्पोरेट संचार, सामाजिक जिम्मेदारी और सतत विकास में उनकी असाधारण पहल के लिए बधाई देता हूं। हम एक ऐसा ब्रांड बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अपने मजबूत हितधारक जुड़ाव के लिए जाना जाता है।