सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु यूनिवर्सिटी (Vasudev Chandrakar Kamdhenu University) के अंतर्गत पशु चिकित्सा और पशु पालन कॉलेज अंजोरा दुर्ग (Veterinary and Animal Husbandry College Anjora Durg) में मुर्गी पालन प्रबंधन (Poultry Management) और उद्यमिता विकास पर ट्रेनिंग (Training on Entrepreneurship Development) दी जाएगी। मुर्गी पालक कृषकों और उद्यमियों की विशेष मांग पर मुर्गी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के कुलपति (VC) डॉ.आर.आर.बी.सिंह (University Vice Chancellor (VC) Dr. R.R.B. Singh) से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुर्गी पालन से रिलेटेड जरूरी जानकारी दी जाएगी। इसमें सबसे प्रमुख है छत्तीसगढ़ में मुर्गी पालन की संभावनाएं, छत्तीसगढ़ की जलवायु के लिए उपयुक्त नस्लें, उनके आवास एवं सामान्य प्रबंधन, कुक्कुट आहार का प्रबंधन, मुर्गियों में रोग प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार पर जानकारी दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा के बीच स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ को मिलेगी फैसिलिटी
साथ ही मुर्गियों में होने वाली महत्वपूर्ण बीमारी, टीकाकरण, रोकथाम, कम लागत में मुर्गी घर का निर्माण, उनकी प्रजनन व्यवस्था, ब्रूडिंग, चूजा, ग्रोवर एवं लेयर पालन एवं प्रबंधन, छत्तीसगढ़ एवं भारत सरकार द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही जरूरी स्कीम्स जैसे नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (NLM) एवं नाबार्ड पोषित योजनाएं (National Live Stock Mission (NLM) and NABARD funded schemes), आवेदन प्रक्रिया, बैंक लोन की प्रक्रिया आदि पर अनेक एक्सपर्ट द्वारा सारगर्भित लेक्चर और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 50 प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी हैं। यह ट्रेनिंग स्ववित्तीय योजना अंतर्गत किया जा रहा हैं। इसमें आवासीय प्रतिभागियों से चार हजार रुपए (4,000) एवं गैर-आवासीय प्रतिभागियों से तीन हजार (3,000) रुपए रजिस्ट्रेशन फीस लिया जाएगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजर डॉ.ओ.पी.दीनानी के मोबाइल नंबर पर 63957-84673 संपर्क कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ