इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मिलेंगे नेताजी, दुर्गापुर BMS ने SAIL कर्मचारियों का ज्ञापन सौंपा विधायक को

Netaji-going-to-meet-Steel-Minister_-Durgapur-BMS-submits-memorandum-of-SAIL-employees-to-MLA
26 नवंबर को दिल्ली में विधायक एवं बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजुमदार इस्पात मंत्री से मिलेंगे।

स्थानीय विधायक से भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि दल की मुलाकात।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध दुर्गापुर इस्पात संयंत्र और एलाय इस्पात संयंत्र के मजदूर ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने स्थानीय विधायक लखन घुरुई से उनके निवास पर मुलाकात की।

सेल के विभिन्न लंबित ज्वलंत मुद्दों जैसे एनजेसीएस, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र का आधुनिकीकरण, क्वार्टर इत्यादि से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि आगामी 26 नवंबर को दिल्ली में विधायक एवं बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजुमदार की मुलाकात केन्द्रीय इस्पात मंत्री से संभावित है।

प्रतिनिधि दल में दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री ऋषिकेश सिंह, मिश्र इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री मृत्यंजय कुमार, उपाध्यक्ष अरूप राय एवं बर्नपुर कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री संजीत बनर्जी, अजय सिंह, मुकुल मंडल, एल एन झा, चन्दन कुमार आदि उपस्थित रहे।