
सम्मेलन में महसचिव ने विगत 3 सालों का लेखा जोखा रखा, जिस पर सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति प्रदान कर अनुमोदन किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीटू अलग होने के बाद हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन-हिट्सू का 5वां त्रैवार्षिक सम्मेलन रविवार को जाट भवन सेक्टर 5 में हुआ। इस सम्मेलन में भिलाई के अनेक श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। श्रमिकों के मुद्दों को एकजुटता के साथ संघर्ष का वादा किया। विभिन्न श्रमिक संगठनों के लीडर शामिल हुए।
मुख्य अतिथि जमील अहमद सहित एटक के विनोद सोनी, इंटक से वंश बहादुर, फेरो स्क्रैप से अरुण सिसोदिया, BWU के उज्जवल दत्ता, अमित बर्मन, इंटक ठेका यूनियन से संजय साहू, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल शामिल हुए। इस सम्मेलन में 250 से ज्यादा श्रमिकों ने भागीदारी की।
दो प्रस्ताव को पारित किया गया
सम्मेलन में महसचिव ने विगत 3 सालों का लेखा जोखा रखा, जिस पर सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति प्रदान कर अनुमोदन किया।
इस सम्मेलन में मुख्य रूप से 2 प्रस्ताव पारित किए गए। सीटू से संबद्धता वापसी पर पदाधिकारी कार्यकारणी की बैठक में लिए गए निर्णय पर इस सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर आम सहमति ली गयी।
ठेका श्रमिकों के लिए जीवन यापन योग्य 26000 वेतन के लिए एकजुटता के साथ संघर्ष प्रस्ताव पारित किया गया।
जानिए यूनियन में किसको जगह मिली
हिट्सू संगठन की 31 पदाधिकारी/कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से निर्णय लिया। हिट्सू संगठन में गुरमीत धनई को संरक्षक बनाया गया है। यूनियन के अध्यक्ष के रूप में शांतनु मरकाम, महासचिव योगेश सोनी, उप महा सचिव संतोषी मंडावी, कोषा अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर, उप कोषा अध्यक्ष सेवक राम,उपाध्यक्ष अरुणा उइके, यूएस पुरामे, तुहेन्द्र सिंह, संगठन सचिव एम लोकेश, सहायक संगठन सचिव मीणा विश्वकर्मा, कार्यालय सचिव पी सुलोचना राव चुने गए। कुल 31 पदाधिकारी/कार्यकारिणी की टीम गठित की गई।