Suchnaji

SAIL जूनियर इंजीनियर पदनाम पर नया बवाल, रिटायरमेंट के बाद मिला पदनाम, बाकी…

SAIL जूनियर इंजीनियर पदनाम पर नया बवाल, रिटायरमेंट के बाद मिला पदनाम, बाकी…
  • सेवानिवृत हुए कर्मियों का नए पदनाम के साथ आदेश जैसे ही कर्मियों के बीच में पहुंचा, वह चर्चा का विषय बन गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जूनियर इंजीनियर पदनाम (Junior Engineer Designation) पर ये क्या…? हाल में रिटायर हुए कुछ लोगों को JE (जूनियर इंजीनियर) पदनाम दिया गया है। जब वे सेवा में थे तो उनका पदनाम टेक्निशियन और ऑपरेटर वाला प्रचलित पदनाम था, पर जब वे रिटायर हुए तो उनके रिटायरमेंट पेपर में JE पदनाम लिखा हुआ मिला।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: Assembly Election Update: झारखंड और महाराष्ट्र में अभी क्यों नहीं हो रहे चुनाव, खुला राज

विभाग के अन्य समकक्ष सेवारत साथियों ने जब देखा तो उन्हें आश्चर्य हुआ। पर्सनल डिपार्टमेंट में जाकर पूछा कि यह पदनाम क्या उन्हें नहीं मिल सकता तो पर्सनल वालों ने बताया कि यह पदनाम रिटायर होने पर मिल रहा है, सेवारत लोगों के लिए नहीं है…।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: धार्मिक स्थल पर अभद्रता और कर्मचारी की मौत पर डायरेक्टर इंचार्ज का खटखटाया दरवाजा

उक्त संदेश भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। उपरोक्त बातें आज रविवार के दिन सोशल मीडिया पर जोरो से चल रही थी। और मैसेज घूमते-घूमते सूचनाजी के पास भी पहुंच गया। सूचनाजी.कॉम ने इसके तह में जाकर पड़ताल किया तो पता चला कि पदनाम बदलने का सर्कुलर तो पहले ही आ चुका था और उच्च प्रबंधन ने सभी का पदनाम बदलने के लिए आवश्यक निर्देश भी दे दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए Digital Empowerment, Ease of Living पर ताज़ा खबर

लेकिन कार्मिक विभाग तो कर्मियों के बायोमेट्रिक फेस रीडिंग अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Face Reading Attendance System) में उलझा हुआ है, पदनाम बदलने का काम वक्त रहते नहीं हो पाया है और देखते-देखते 2 महीने बीत गए और कर्मचारी सेवानिवृत्ति भी होने लगे।

ये खबर भी पढ़ें: दलाल बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर चला रहे किराए पर, 28 अनफिट ब्लॉक्स खाली

नियमानुसार आदेश निकलने के बाद कर्मचारियों को आदेश निकलने वाले दिन से नया पदनाम दिया जाना है। किंतु 60 साल पूरे कर चुके कुछ कर्मी पुराने पदनाम के साथ ही सेवानिवृत्ति होने की बात जैसे ही प्रबंधन की जानकारी में आई। प्रबंधन ने आनन-फानन में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का नए पदनाम के साथ सेवानिवृत्ति आदेश जारी करना शुरू कर दिया है,ताकि किसी किस्म का औद्योगिक विवाद उत्पन्न ना हो जाए।

ये खबर भी पढ़ें: दलाल बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर चला रहे किराए पर, 28 अनफिट ब्लॉक्स खाली

किंतु सेवानिवृत हुए कर्मियों का नए पदनाम के साथ आदेश जैसे ही कर्मियों के बीच में पहुंचा, वह चर्चा का विषय बन गया और व्हाट्सएप में माहौल गरमा गया अब प्रबंधन जल्द से जल्द सभी कर्मियों का पदनाम बदलने का आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है, ताकि अनावश्यक विवाद से बचा जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर तक प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी एवं सभी कर्मियों को नया पदनाम दे दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Periodic Labor Force Survey: श्रम मंत्रालय की आई बड़ी रिपोर्ट, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117