New Year 2025: भिलाई मैत्रीबाग में 1 जनवरी को पेटीएम मशीन से और ऑनलाइन भी मिलेगा टिकट

New Year 2025: Tickets will be available through Paytm machine and online on January 1 in Bhilai Maitribagh
मैत्री बाग प्रबंधन का आमजन से अनुरोध है कि मैत्री बाग की साफ-सफाई और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
  • पिकनिक मनाने आए जनसमूह अतिउत्साह में मैत्री बाग की हरियाली, पेड़-पौधे और अन्य सम्पत्तियों को नुकसान करते हैं, इससे बचें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 1 जनवरी 2025 बुधवार को मैत्री बाग एवं चिड़ियाघर पर्यटकों के दर्शनार्थ खुला रहेगा। नववर्ष के आगमन पर आस-पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में पर्यटक, मैत्री बाग में मनोरंजन एवं पर्यटन के उद्देश्य आते है।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार

अतः पर्यटकों को टिकिट लेने संबंधी किसी भी प्रकार से असुविधा न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए टिकट खरीद का कार्य पेटीएम मशीन एवं टिकिट (दोनों) के द्वारा किया जाएगा। नववर्ष के दिन भीड़ में लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े, इस कारण यह सुविधा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार

उल्लेखनीय है कि नववर्ष पर मैत्रीबाग में व्यापक जनसमूह उत्सव मनाने के लिए एकत्र होती है। इसे ध्यान में रखते हुए मैत्री बाग प्रबंधन और संयंत्र प्रबंधन सुरक्षा, साफ-सफाई और व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी करता है।

मैत्री बाग प्रबंधन नववर्ष के अवसर पर आने वाले पर्यटकों से आग्रह करता है कि वे मैत्री बाग की साफ-सफाई और सौंदर्य को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट: इंदिरा गांधी पार्क चिड़ियाघर ने संवारा तेंदुए का बाड़ा, डीआइसी ने काटा फीता

आमतौर पर देखा जाता है कि पिकनिक मनाने आए जनसमूह अतिउत्साह में मैत्री बाग की हरियाली, पेड़-पौधे और अन्य सम्पत्तियों को कई बार क्षति भी पहुंचाते है या गंदगी फैलाते है।

ये खबर भी पढ़ें: DIC साहब…! समय पर नहीं मिलता वेतन, बोनस भी अटका, काम से निकालने की धमकी देते हैं अधिकारी

मैत्री बाग प्रबंधन का आमजन से अनुरोध है कि मैत्री बाग की साफ-सफाई और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। कचरा, कूड़ादान में डालें, अन्यत्र न फेंके, फूल न तोड़े, चिड़ियाघरों के जानवरों को किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ या कोई सामग्री न दें, अनुशासन बनाए रखें तथा जू के नियमों का पालन करें।