NIT Raipur ने आईएमए को 40 रन और IIT BHU ने NIPM को 11 रन से हराया

NIT Raipur Beat IMA by 40 Runs and IIT BHU Beat NIPM by 11 Runs
  • बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एससी एंड सीए के संयुक्त तत्वावधान में डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच सेक्टर 1 स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

प्रथम मैच एनआईटी रायपुर एवं आईएमए की टीमों के मध्य खेला गया। एनआईटी रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में एनआईटी रायपुर की टीम ने 4 विकेट खोकर 113 रन बनाए।

एनआईटी रायपुर की ओर से वेदप्रकाश ने शानदार बैटिंग करते हुए सर्वाधिक 48 रन बनाए जिसमें 3 चौके एवं 1 आसमानी छक्का शामिल था। इसके जवाब में आईएमए की टीम ने 6 विकेट खोकर मात्र 73 रन ही बना सकी। इस प्रकार एनआईटी रायपुर की टीम ने 40 रनो से मैच जीता।

अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए एनआईटी रायपुर के वेदप्रकाश मैन ऑफ द मैच रहे। मैन आफ द मैच की ट्राफी सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बन्छोर द्वारा वेदप्रकाश को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आडिनेटर आदित्य दुबे एवं रोहित सांगवान थे।

द्वितीय मैच एनआईपीएम एवं आईआईटी बीएचयू की टीमों के मध्य खेला गया। ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बन्छोर द्वारा दोनों टीमों के बीच टॉस कराया गया। एनआईपीएम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

अपने निर्धारित 12 ओवर में आईआईटी बीएचयू की टीम ने 6 विकेट खोकर 97 रन बनाए। आईआईटी बीएचयू के सलामी बल्लेबाज संदीप ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 35 रन बनाए, जिसमें 03 छक्के शामिल थे।

अंकुर ने 31 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में एनआईपीएम ने 4 विकेट खोकर मात्र 86 रन ही बना सकी। इस प्रकार आईआईटी बीएचयू की टीम ने 11 रनो से मैच जीता। आईआईटी बीएचयू की ओर से अंकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 02 महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस मैच में अंकुर मैन ऑफ द मैच रहे। इस मैच के को-आडिनेटर ए एम पाण्डेय एवं सोमेश द्विवेदी थे।