BSP Officers Association के लगातार 5वीं बार अध्यक्ष बने एनके बंछोर, बंपर जीत, पेंशन, एचआरए, आवास पर जगी आस

nk-banchhor-becomes-president-of-bsp-officers-association-for-the-fifth-consecutive-term-raising-hopes-on-pension-hra-and-housing

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव का रिजल्ट आ गया है। लगातार पांचवीं बार सेफी चेयरमैन एनके बंछोर को जीत नसीब हुई है। साल 2015 से एनके बंछोर अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं।

शुक्रवार को 2344 अधिकारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर एनके बंछोर, महासचिव पर अंकुर मिश्र और कोषाध्यक्ष पद पर सौभाग्य रंजन साहू को जीत मिली है। जबकि पैनल के उम्मीदवार तुषार सिंह और अभिषेक कोचर जीत नहीं सके।

अध्यक्ष पद पर कुल 2123 वोट पड़े। इनमें से एनके बंछोर को 41वें राउंड की गिनती में 1512 और मुकेश कुलमी को 535 वोट मिले। जबकि फाइनल में एनके बंछोर को 1570 और कुलमी 547 वोट मिले। 1023 वोटाें से बंपर जीत मिली है। इनवैलिड वोट 6 है। रात करीब पौने 3 बजे रिजल्ट घोषित किया गया।

आपसी तालमेल पर ये बोले एनके बंछोर

अंकुर मिश्र के साथ तालमेल के सवाल पर एनके बंछोर ने कहा-मेरे साथ किसी का कोई विवाद नहीं हुआ है। बतौर अध्यक्ष मेरी जिम्मेदारी है कि ओए परिवार को साथ लेकर चलेंगे। उम्मीद है कि महासचिव अधिकारियों के कामकाज को मिलकर कराने में सबको साथ लेकर चलेंगे। 2021 के चुनाव में मेरे पैनल से उदय तिवारी थे।

ये खबर भी पढ़ें: लगातार 5वीं जीत अंकुर मिश्र के खाते में, अब बने महासचिव, कहा-हल कराएंगे संयंत्र भवन से इस्पात भवन के मुद्दे

अंकुर मिश्र अलग लड़े थे। बावजूद, हम दोनों मिलकर काम करते रहे। कोई विवाद नहीं हुआ। अब आगे भी नहीं होगा। चुनावी रिजल्ट आते ही जीत-हार का समय खत्म हो गया है। अब अधिकारियों के लिए सबको मिलकर काम करना है। अंकुर मिश्र और सौभाग्य रंजन साहू को शुभकामनाएं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association Election 2025 Result Live: सौभाग्य रंजन साहू की जीत, Treasurer पद का मिथक टूटा, कोचर को 248 वोट से हराया, पढ़ें इंटरव्यू

जानिए अध्यक्ष पद पर किसे-कितने वोट मिले, कुल वोट 2123

1570: एनके बंछोर

547: मुकेश कुलमी

महासचिव पर वोटों का बंटवारा

अंकुर मिश्र: 808

तुषार सिंह: 658

सुधीर रामटेके: 501

अजय चौरसिया: 36

विजय सैनी: 16

इनवैलिड: 4

कोषाध्यक्ष पर इन्हें मिले वोट

1183: सौभाग्य रंजन साहू

935: अभिषेक कोचर

05: इनवैलिड

टॉप-10 प्वाइंट, जो प्राथमिकता में शामिल

1. सेल पेंशन स्कीम में जो फार्मूला बनाया गया है, जिसमें पीबीटी बनाम नेटवर्थ के रेसियो के हिसाब से एनपीएस में भुगतान किया जाता है। इसमें बदलाव कराया जाएगा।

2. 11 माह के पर्क्स के एरियर का लंबित ब्याज दिलाने के लिए जल्द ही कवायद शुरू की जाएगी।

3. ईपीएस 95 हायर पेंशन का लाभ अधिकारियों को दिलाने के लिए प्रयास को और तेज करेंगे।

4. यूनिफॉर्म एचआरए पॉलिसी सेल में लागू कराने का प्रयास किया जाएगा।

5. इंक्रीमेंटेल पीआरपी वित्तीय वर्ष 2018-19 का भुगतान कराने का प्रयास किया जाएगा।

6. जेओ बैचेस को नोशनल सीनियारिटी का लाभ दिलाने के लिए काम करेंगे।

7. भिलाई टाउनशिप के ई-क्यू 1 ग्रेड के आवास को लाइसेंस पर लाने का प्रयास करेंगे।

8. प्लांट के अंदर की सभी जर्जर बिल्डिंग का मेंटेनेंस कराने के लिए प्रबंधन पर दबाव डाला जाएगा।

9. अधिकारियों के लिए बेहतर प्रमोशन पॉलिसी।

10. शिफ्ट रूम में नए फर्नीचर और कम्प्यूटर दिलाने पर तेजी से काम करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:बोनस मीटिंग से पहले भिलाई, राजहरा, राउरकेला और अलाय स्टील के कर्मचारी उतरे सड़क पर, पढ़ें कहां-क्या हुआ