- भाजपा नेता उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में संघर्ष और आंदोलन के बाद अब राहत मिल गई है। सांसद विजय बघेल का आभार जताया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग अंजोरा बाई पास टोल प्लाजा (Durg Anjora By Pass Toll Plaza) में सीजी 07 गाड़ियों के टोल मुक्त करने पर फैसला हो गया है। संघर्ष और आंदोलन के बाद अब राहत मिल गई है। सांसद विजय बघेल का आभार जताया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL अधिकारियों को न्यू ईयर की डायरी नहीं, चाहिए टैबलेट, BSP OA का आया जवाब
बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता उज्जवल दत्ता के मुताबिक शासन परिवर्तन के साथ ही दुर्गा अंजोरा टोल नाका (Anjora Toll Naka) में 22 दिसंबर से सीजी 07 गाड़ियों के वसूली का नोटिस लगाया गया था। जिसे देखते हुए सांसद विजय बघेल के निर्देश पर हमारे नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता दुर्ग अंजोरा बाई पास टोल नाका पहुंचे और सीजी 07 के गाड़ियों से टोल टैक्स वसूली का कड़ा विरोध किया। सांसद विजय बघेल ने तत्काल जिला कलेक्टर और टोल टैक्स प्रभारी से चर्चा कर अवैध वसूली बंद करने का निर्देश दिया।
जिस पर टोल टैक्स ने सीजी 07 की गाड़ियों के 22 दिसंबर से टैक्स वसूली का निर्देश रोक दिया और टोल नाका से सीजी 07 की गाड़ियों को टोल नाका से मुक्त किया गया है।
भाजपा नेता उज्जवल दत्ता ने कहा की कांग्रेसी मानसिकता से ग्रसित टोल प्रभारी सीजी 07 की गाड़ियों के टोल वसूली करना चाहते थे। परंतु सांसद विजय बघेल ने जन भावना को देखते हुए इसे संज्ञान में लिया और दुर्ग जिले के रहवासियों के लिए सीजी 07 की गाड़ियों को टोल फ्री करवाया। दत्ता ने कहा की छत्तीसगढ़ में प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जनप्रिय सरकार है। इसलिए अब इस प्रकार की वसूली नहीं होने दिया जाएगा। टोल में सीजी 07 की टोल वसूली रोकने के लिए सांसद विजय बघेल को साधुवाद दिया।
भाजपा नेता उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दुर्ग अंजोरा बाईपास टोल नाका पहुंचा और टोल का निरक्षण कर जानकारी लिया कि सीजी 07 वाली गाड़ियों को टोल मुक्त रखा जाए।
आज टोल नाका पहुंच कर निरीक्षण करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा नेता उज्ज्वल दत्ता, विनोद अग्रवाल, कबीर साहू, कृष्णामूर्ति, संदीप सिंह, डीपी सिंह, मनोज डडसेना, रविशंकर सिंह, चंद्र शेखर जनबंधु, युवराज पत्रों, हिमांशु सिंह, अशोक शर्मा, विशाल सिंह आद उपस्थित हुए थे।