ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास पहुंचे SAIL RSP के होम एंड होप, दिव्यांग बच्चों के बीच गुजारा समय

  • राज्यपाल ने कहा-‘इन भिन्नक्षम बच्चों को विकसित होते देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है।’

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र  (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel Plant) द्वारा समर्थित दिव्यांग बच्चों के संस्‍थान होम एंड होप पहुंचे। अपनी संक्षिप्त यात्रा के बाद परिदर्शक पुस्तिका में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘इन भिननक्षम बच्‍चों को विकसित होते देखकर मेरा दिल खुशी से भर जाता है।’

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे शिविर में, जानिए क्या कहा

राज्यपाल के आगमन पर, कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एस.आर.सूर्यवंशी, मुख्‍य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सी.एस.आर.), पी.के.स्‍वाईं और आर.एस.पी. के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्राचार्य प्रभारी (होम एण्‍ड होप), पद्मिनी दास एवं अन्य शिक्षक और कर्मचारी द्वारा संस्थान में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री ट्राफी व SAIL छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2023-2024: BSP कर्मचारी-अधिकारी के बच्चे करें आवेदन, पढ़िए डिटेल

इस अवसर पर कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट, सुन्‍दरगढ़, डॉ. गवली पराग हर्षद, ए.डी.एम., राउरकेला आशुतोष सी. कुलकर्णी और जिला प्रशासन के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

राज्यपाल को स्कूल की विभिन्न गतिविधियों और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की जा रही विशेष पहल से अवगत कराया गया। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की और दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, उपचार और परामर्श में गहरी रुचि ली।

प्रधानमंत्री ट्राफी व SAIL छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2023-2024: BSP कर्मचारी-अधिकारी के बच्चे करें आवेदन, पढ़िए डिटेल

उन्होंने कहा, ‘समावेशी समाज बनाने और बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करने में मदद हेतु  अधिक ठोस प्रयास करना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है।’ माननीय राज्यपाल ने विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न कला और शिल्प में भी गहरी रुचि ली और होम एंड होप को 5 लाख रुपये और सेक्टर-22 की आशा को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 लाख रुपये वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए नई सुविधाएं शुरू करने का भी आश्वासन दिया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड