- सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में “सार्वजनिक उपक्रमों में हिन्दी की उपयोगिता एवं उसका विकास”पर कार्यशाला में जुटे दिग्गज।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई (SAIL Refractory Unit Bhilai) में “सार्वजनिक उपक्रमों में हिन्दी की उपयोगिता एवं उसका विकास” संबंधित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीएम तिवारी-सेवानिवृत्त राजभाषा अधिकारी, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) थे।
सबसे पहले मुख्य अतिथि ने दिप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आरसी भोई- महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रभारी ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मधुसुधन राव के -सहा महाप्रबंधक (मा- संसा) ने अपने स्वागत भाषण में बीएम. तिवारी की उपलब्धियों बताई एवं यह भी बताया कि श्री तिवारी जी जब एसआरयू, भिलाई में हिन्दी के कार्यों का निरिक्षण करने आते थे तो कुछ सुझाव भी देते थे, जिससे हम हिन्दी में और अधिक उत्कृष्टता हासिल कर सकें और उनके द्वारा दिए गए सुझावों से इस संस्थान को ना सिर्फ अच्छा मार्गदर्शन मिला, बल्कि हमने राजभाषा के क्षेत्र में कई पुरस्कार भी जीतें हैं।
ये खबर भी पढ़ें: कोशियारी समिति की रिपोर्ट पर 3000 पेंशन, 10 साल का एरियर दीजिए मोदीजी…
अपने विस्तृत उद्बोधन में श्री तिवारी जी ने हिन्दी की अहमियत बताते हुए कहा कि “हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी मातृभाषा हिन्दी है और हमें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। हमें अपने हर प्रकार के कार्यालयीन कार्य हिन्दी में ही करने चाहिए तभी हम हिन्दी भाषा को सही मायनों में अपना सकते है।” उन्होंने हिन्दी भाषा के उपयोग को फायदेमंद बताते हुए सभी से अपने पुराने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को मिलाकर लगभग 50 लोग उपस्थित हुए। हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा पुरस्कार वितरण भी किये गए। इस प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। शोएब सिद्दीकी-प्रथम, विजय सिंह ठाकुर-द्वितीय एवं मयंक कुमार गोयल, प्रबंधक (वित्त एवं लेखा/ईडीपी), वसुंधरा एवं श्रद्धा बंसोड- तृतीय स्थान पर रहे। इसके पश्चात एसआरयू, भिलाई की तरफ से संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि को यादगार स्वरूप भेंट प्रदान की गई।
इस उपलक्ष्य पर संदीप श्रीवास्तव-महाप्रबंधक (एसआरयू, भिलाई), मनोज जैन-महाप्रबंधक, एचके साहू- महाप्रबंधक (मानव संसाधन), भरत गोयल- उप महाप्रबंधक (विप एवं सेवाएँ), पी-आर- कौशिक- सहा- महाप्रबंधक (कच्चा माल), शिव कुमार एन- सहा महाप्रबंधक (उत्पादन), मृणाल टेंभरे- सहा- महाप्रबंधक (सेफ्टी/पर्या/अनु), विनय सिंह ठाकुर- सहा- महाप्रबंधक (विप- एवं सेवाएँ), भव्य गणवीर- प्रबंधक (ठेका प्रकोष्ठ), संतोष चिन्ता – वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत अनुः), डॉ. प्रियंका दास (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), श्रीमती अंजली भारती- प्रबंधक (प्रयोगशाला), अरूण तान्हाजी बारकुल- सहा प्रबंधक (सेफ्टी/पर्या/औ-सं-), अमित बिस्वाल-वरिष्ठ प्रबंधक (विपः एवं सेवाएँ), चंदन सिंह, लोकेश परते, डी-एल-राव, ज्ञानेन्द्र सिंह राजपूत सहित राजभाषा विभाग के अमितेष पुरोहित उपस्थित रहे।