- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।
- 400 एकड़ रकबे में है आईआईटी परिसर।
अज़मत अली, भिलाई। भिलाई आइआइटी (IIT Bhilai) के कैंपस का उद्घाटन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। जम्मू कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम शामिल हुए, वहीं से उन्होंने भिलाई आईआईटी का भी शुभारंभ किया है।
इधर-भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केंद्रीय मंत्री शिक्षा आदि इस अवसर पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कवर्धा तथा कुरुद में केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया।
इस मौके पर आईआईटी के अभिशासी मंडल के अध्यक्ष के. वेंकटरमण तथा निदेशक आईआईटी प्रोफेसर राजीव प्रकाश भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक ललित चंद्राकर, डोमन लाल कोर्सेवाडा आदि मौजूद रहे।
आईआईटी भिलाई के बारे में जानिए
-आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को रखी थी।
-इसके निर्माण का कार्य 8 जुलाई 2020 को आरंभ हुआ।
-आईआईटी भिलाई का परिसर 400 एकड़ में फैला है।
-आरंभिक रूप से इसके निर्माण के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1090 करोड़ 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए बिल्डिंग में लेक्चर हाल, सेमिनार रूम, क्लास रूम आदि बनाये गये हैं।
-भिलाई आईआईटी में निर्मित भवनों के नाम छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गये हैं।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: Bhilai Township में बिजली सप्लाई रहेगी बंद, पढ़िए पूरा शेड्यूल
पढ़िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा
-एलजी मनोज सिन्हा और मंत्रियों व सांसद को के बीच कश्मीरी में भाषण का आगाज किया। कश्मीरी और कश्मीरियत का भाव व्यक्त किया।
-कश्मीर से मेरा नाता 40 साल से ज्यादा का है। आज का जनसैलाब और यहां के लोगों का जुनून और विपरित मौसम देखने लायक है।
-आज लाखों लोग इस कार्यक्रम से जुड़े हैं। 285 प्लस स्क्रीन के जरिए वीडियाे के माध्यम से कार्यक्रम को सुना और देखा जा रहा है।
-कार्यक्रम में कश्मीरियों ने खुलकर अपनी बात की। यह देखकर लोगों को यकीन हो गया कि गारंटी का मतलब क्या होता है।
-विकसित भारत और विकसित जम्मू कश्मीर काे लेकर उत्साह है। अद्भुत है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव में पहुंच रही थी, लोगों ने स्वागत किया।
-जम्मू के इतिहास में पहली बार हुआ कि कोई सरकार जनता के दरवाजे पर आई है। कोई भी इस योजना से छुटेगा नहीं। यही तो मोदी की गारंटी है और कमल का कमाल है।
-हमने संकल्प लिया है विकसित जम्मू कश्मीर का। आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू कश्मीर बनाकर रहेंगे।
-70 सालों के अधूरे सपने मोदी पूरे करके देगा।
-एक दिन वह भी थे, जब बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव की बाते आती थीं। अब जम्मू कश्मीर विकसित के संकल्प से आगे बढ़ रहा है।
-परिवारवाद की वजह से जम्मू का बहुत नुकसान हुआ है।
– भिलाई आईआईटी के अलावा देशभर में कई शैक्षणिक संस्थानाओं का उद्घाटन किया गया है। पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा बजट शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है। जम्मू में 50 नए डिग्री कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं।
-45 हजार से ज्यादा बच्चों का स्कूलों में एडमिशन कराया गया है। बेटियां आज घर के पास शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। पहले स्कूल जलाए जाते थे आज स्कूल सजाए जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से की बातचीत
जम्मू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल प्लेटफॉर्म से पीएम मोदी ने कश्मीर के कई जिलों से जुड़े समूहों के सदस्यों से बातचीत की। महिलाओं से खुलकर बातचीत की। लखपति दीदी बनने की मुहिम को लेकर चर्चा की। सरकारी योजनाओं के बारे में पूछा। योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, इस बारे में कई सवाल किया।