- भूपेश बघेल ने संकल्प लिया कि अपने अंगों का दान करेंगे, इसके साथ ही जेएलएन चिकित्सालय द्वारा मनाये जाने वाले इस अंगदान पखवाडा में विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के जेएलएन चिकित्सालय (Jawahar Lal Neharu Hospital) और जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में अंगदान महोत्सव 2023 पर केन्द्रित पोस्टरों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया था। अंगदान महोत्सव पर केन्द्रित चयनित पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन करने सांसद विजय बघेल नेहरू आर्ट गैलरी पहुंचे जहां जेएलएन चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
सांसद विजय बघेल ने पोस्टरों का अवलोकन कर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। उन्होंने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि जीवन एक ऐसी धारा है जो कभी भी रुक सकती है लेकिन हम मृत्यु के बाद भी अंगों के दान से जीवित रह सकते हैं क्योंकि हमारे मृत्युपरांत अंगों के दान से किसी को नवजीवन मिल सकता है।
भूपेश बघेल ने संकल्प लिया कि अपने अंगों का दान करेंगे, इसके साथ ही जेएलएन चिकित्सालय द्वारा मनाये जाने वाले इस अंगदान पखवाडा में विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की।
विदित हो इन चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन आम जनता के अवलोकनार्थ, नेहरु आर्ट गैलरी में 08 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन शाम 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP Township में जागरुकता अभियान: आया डेंगू-मलेरिया, लापरवाही मत बरतों भैया