- चन्ना केशवलू गुट के आरापों पर पलटवार करते हुए अरविंद पांडेय गुट ने जेल भेजने का दावा कर दिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस में गुटबाजी चरम पर है। 3 गुट बना हुआ है। चौथा गुट शांति से तमाशा देख रहा है। आरोप-प्रत्यारोप और कोर्ट से स्टे लाने के बाद अब जेल भेजने की बात सामने आ रही है। चन्ना केशवलू गुट के आरापों पर पलटवार करते हुए अरविंद पांडेय गुट ने जेल भेजने का दावा कर दिया है।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Workers Union) के अरविंद पांडे ने चन्ना केशवलू के जेल जाने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेल तो वह लोग जाएंगे, जिन्होंने आचार संहिता के दौरान फर्जी चुनाव करवाया। जेल तो वह लोग जाएंगे जो खुलेआम दलाली कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा 2024 की तैयारी शुरू: श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4में रथ निर्माण के लिए पूजा
कैंटीन ऑपरेटर से दवाब पूर्वक वसूली कर रहे हैं। इसका खुलासा विगत दिनों एक कैंटीन संचालक ने सबके सामने किया था। इसी प्रकार श्रमिकों के कामकाज को देखने के लिए प्रबंधन द्वारा आवंटित सेक्टर 6 यूनियन ऑफिस को जिस प्रकार किराया भंडार को दिया गया है, वह सबके सामने है और इस संबंध में प्रबंधन द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : BMS गुटबाजी पर चन्ना केशवलू का बड़ा बयान, कहा-फर्जीवाड़ा करने वाले जाएंगे जेल
अरविंद पांडेय का कहना है कि मेरा तो मानना है बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) को ऐसे लोगों पर एफआईआर कर जेल भिजवाना चाहिए। अंहकार का हमेशा बुरा अंत होता है। अनैतिक गतिविधियां जो लोग कर रहे हैं, उन्हें सावधान हो जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: 12 मई को होगा बोकारो क्लब का चुनाव, पढ़िए उम्मीदवारों के नाम
भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति और सिद्धांत का जिस प्रकार मखौल उड़ाया जा रहा है और संगठन को बदनाम किया जा रहा है। उन्हें जेल जाने से डरना चाहिए, क्योंकि एक राष्ट्रीय संगठन के सम्मान को जो लोग सरेआम ठेस पहुंचा रहे हैं। उस पर केंद्र के पदाधिकारियों की नजर है। मुझे विश्वास है कि जल्दी ही ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।