खुर्सीपार हत्याकांड पर भड़का आक्रोश, धरने पर बैठे पूर्व मंत्री, 18 को छत्तीसगढ़ बंद

  • छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने भी बंद का आह्वान करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

सूचनाजी न्यज, भिलाई। खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड (ITI Ground) में मलकीत सिंह (Malkeet Singh) की हत्या कांड ने तूल पकड़ लिया है। समाज के लोगों के साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) ने भी धरना शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: विश्वकर्मा पूजा 2023: सांसद-विधायक को छोड़ और किसी का नहीं बनेगा Bhilai Steel Plant का गेट पास, पंडितजी पर भी बैन

पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय (Former Cabinet Minister Premprakash Pandey) खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि शांति का टापू आज अपराध का गढ़ बन गया है। जब तक पीड़ित परिवार अपनी मागों को लेकर संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक धरना जारी रहेगा। सिख युवक की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने भी बंद का आह्वान करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: देख रहा है न विनोद…SAIL में तो भयंकर रायता फैला है…

सिख पंचायत ने 24 घंटे के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था।

ये खबर भी पढ़ें: देश में 23 नए सैनिक स्कूलों को Partnership Mode में खोलने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

प्रेम प्रकाश पाण्डेय (Prem Prakash Pandey) ने कहा कि भिलाई में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जहां पहले एक पीसीआर वाहन (PCR Vehicle) घूमने पर लोग डर के भाग जाते थे, वहां आज रोजाना शाम खुले मैदान में मयखाने सज रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: हिंदी को दिवस तक मत कीजिए सीमित, कामकाज भी करना है, BSP सिंटर प्लांट व स्कूल में संकल्प

भिलाई (Bhilai) का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब तक संतुष्ट नहीं होगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे। मामले में छत्तीसगढ़ सिख पंचायत की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश

साथ ही आरोपियों (The Accused) पर तत्काल कार्यवाही की जाये। इस धरने को छत्तीसगढ़ सिख पंचायत (Chhattisgarh Sikh Panchayat ) ने भी समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, भाजपा ने भी इस बंद को समर्थन दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत