Suchnaji

पंचायत 3: BSP के पूर्व कर्मचारी के बेटे पलाश ने बनाया पंचायत की खूबसूरत थीम का ‘गीतात्मक संस्करण’, सोशल मीडिया पर वायरल

पंचायत 3: BSP के पूर्व कर्मचारी के बेटे पलाश ने बनाया पंचायत की खूबसूरत थीम का ‘गीतात्मक संस्करण’, सोशल मीडिया पर वायरल
  • पंचायत प्रधान जी की लौकी और प्रहलाद चा की ज्ञान की बातों से लेकर विकास की मासूमियत भरी नोकझोंक, सचिव जी और रिंकी की मनमोहक कहानी तक, किरदारों ने प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अपने रोचक संवादों और ग्रामीण परिवेश में फिल्मांकित पंचायत वेब सीरीज़ ने सभी से खूब लोकप्रियता बटोरी और अब इसके तीसरे सीजन ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इससे जुड़े इंटरनेट में कई स्पूफ, मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Modi सरकार बनते ही Pension Ministry हरकत में, पेंशनभोगियों के लिए बड़े फैसले

सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई पोस्ट के बीच, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव के बेटे पलाश श्रीवास्तव का एक वीडियो आया, जिसमें उन्होंने प्रतिष्ठित पंचायत वेब सीरीज़ (Panchayat Web Series) के थीम म्यूजिक में अपने खुद के बोल जोड़े हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में पहला सर्विलांस ऑडिट, पढ़िए डिटेल

प्रधान जी की लौकी और प्रहलाद चा की ज्ञान की बातों से लेकर विकास की मासूमियत भरी नोकझोंक, सचिव जी और रिंकी की मनमोहक कहानी तक, किरदारों ने प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। पलाश श्रीवास्तव ने अपने गीत के माध्यम से इस वेब सीरीज़ के प्रमुख पात्रों के सार को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं और उनके व्यक्तित्व को अपने शब्दों के माध्यम से जीवंत कर, प्रमुख पात्रों के व्यक्तित्व और उनके लक्षणों पर प्रकाश डालते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नक्सल प्रभावित रावघाट आयरन ओर माइंस एरिया में बेहतर काम पर मिला Kalinga CSR-Sustainability Excellence Award 2023

इनके गीतात्मक संस्करण के ये बोल सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत वायरल हो रहा है। गाने के बोल हैं, “इस गांव का नाम है फुलेरा, हैं यहां प्रधान और प्रह्लाद चा। सचिव जी हैं हमारे नायक, इनकी आँखों में हैं सपने। विकास उनके हैं सहायक, मंजू देवी भी प्रधान, सचिव जी ने सिखाया पूरा राष्ट्रगान। बनराकाश है और विनोद भी, जिनके कारण होती नोकझोंक भी। पूरब है पश्चिम है, सर चढ़ा विधायक है, रिंकीया टंकी पे चढ़ी। लौकी है, नौटंकी है गजब बेज्जती भी।”

ये खबर भी पढ़ें : SAIL E0 Executive: जूनियर ऑफिसर अब कहलाएंगे जूनियर मैनेजर, कर्मचारियों के पदनाम पर कैसे होगा समझौता?

2015 में सेवानिवृत्त हुए पलाश के पिता राकेश श्रीवास्तव भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग में सहायक महाप्रबंधक थे तथा वे पूर्व में भिलाई स्टील वर्कर्स यूनियन (Bhilai Steel Workers Union) के सचिव भी थे। पलाश की माता, मधु रायपुर के गर्ल्स कॉलेज में प्रोफ़ेसर हैं। अपनी इस रचना को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पलाश श्रीवास्तव ने लिखा, “पंचायत की प्रतिष्ठित थीम पर एक गीतात्मक मोड़ के साथ मेरी प्रस्तुति।” गायक पलाश श्रीवास्तव ने “क्या होता अगर पंचायत सीरीज के थीम सॉन्ग के बोल होते?” इस पर एक नया अंदाज़ पेश किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: SAIL पदनाम पर बवाल, नए लड़के करते रहे आंदोलन, सीनियर को मिला जूनियर इंजीनियर, भड़कीं यूनियनें

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117