Suchnaji

Parliamentary Elections 2024: मतदान से एक दिन पहले SAIL Bokaro Steel Plant का बड़ा फैसला, आया Closed Holiday और Special CL का सर्कुलर

Parliamentary Elections 2024: मतदान से एक दिन पहले SAIL Bokaro Steel Plant का बड़ा फैसला, आया Closed Holiday और Special CL का सर्कुलर
  • यदि किसी कर्मचारी का साप्ताहिक अवकाश मतदान की तिथि पर पड़ता है तो उसे 1 दिन का प्रतिपूरक अवकाश दिया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के सेल-बोकारो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से एक दिन पहले बीएसएल प्रबंधन ने कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी राहत दे दी है। Closed Holiday का सर्कुलर जारी कर दिया गया है। पूर्व में जारी सर्कुलर पर कर्मचारी यूनियन ने सवाल उठाया था। प्रबंधन चंद घंटे की छूट दे रही थी, जबकि पूरे दिन की छुट्टी मांगी जा रही थी।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SIM अब Active नहीं: दूरसंचार विभाग करेगा 6.80 लाख संदिग्ध कनेक्शनों का Reverification

धनबाद संसदीय क्षेत्र (Dhanbad parliamentary constituency) में 25 मई 2024 को होने वाले आम चुनाव 2024 के कारण बोकारो स्टील में बंद अवकाश घोषित किया गया है। हॉट शॉप का उत्पादन जारी रहेगा। कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर आएंगे। इसके एवज में उन्हें अवकाश लेने का अधिकार होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, सिर पर फोड़ी दारू की बोतल, चाकूबाजी

वे कर्मचारी जो संचालन/रखरखाव और सेवाओं में आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में लगे हुए हैं, जिन्हें इस दिन ड्यूटी पर रहना आवश्यक है, उन्हें वोट डालने की सुविधा दी जाएगी और उन्हें दो महीने के भीतर एक क्षतिपूर्ति छुट्टी प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: अधिकारियों से रूबरू हुए बीएसएल के DIC, दिया मंत्र

यदि कोई कर्मचारी अपने तैनाती स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर मतदाता के रूप में पंजीकृत है, तो उन्हें उस स्थान पर चुनाव के दिन अपना वोट डालने के लिए विशेष सीएल प्रदान की जाएगी, जहां वे पंजीकृत मतदाता के रूप में नामांकित हैं, बशर्ते कि कर्मचारी अपनी पोस्टिंग के स्थान के अलावा अन्य स्थान पर मतदान और यात्रा के साक्ष्य के साथ एक आवेदन जमा करता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL NEWS: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, यहां सफल रहा कैपिटल रिपेयर

यदि किसी कर्मचारी का साप्ताहिक अवकाश मतदान की तिथि पर पड़ता है तो उसे 1 दिन का प्रतिपूरक अवकाश दिया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी छुट्टी पर है और चुनाव की तारीख उसकी छुट्टी के बीच में आती है, तो मतदान की तारीख की छुट्टी केवल बंद छुट्टी के रूप में मानी जाएगी, और उसकी छुट्टी की शेष राशि से कटौती नहीं की जाएगी, लेकिन वह/ वह क्षतिपूर्ति छूट की हकदार नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू

नई दिल्ली, कोलकाता और रांची स्थित बीएसएल आउटस्टेशन कार्यालय मतदान की संबंधित अधिसूचित तिथि पर बंद रहेंगे। सभी कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर बोकारो अधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम ने बीएसएल प्रबंधन, जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तक दरवाजा घटखटाया था। प्रबंधन के सर्कुलर पर सवाल उठाते हुए पूरे दिन की छुट्टी की मांग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए शुक्रवार को नया सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117