Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

Pension News: On the orders of the government, Pension Department will listen to the complaint, complain here, chance till 24
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग 19-24 दिसंबर, 2024 के दौरान राष्ट्रीय सुशासन सप्ताह, 2024 मना रहा है।
  • पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय सुशासन सप्ताह 2024 मनाया।
  • 90 मंत्रालयों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
  • शिकायत निवारण प्रक्रिया को अधिक संवेदनशील, सुलभ और सार्थक बनाने पर मंथन।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। पेंशनभोगियों (Pensioners) की समस्याओं के समाधान के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बड़ी पहल की है। ‘राष्ट्रीय सुशासन सप्ताह, 2024’ के तत्वावधान में पेंशन संबंधी शिकायतों के प्रभावी निवारण पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा बर्थ-डे

पेंशन संबंधी शिकायतों के प्रभावी निवारण पर राष्ट्रीय कार्यशाला में 90 मंत्रालय एवं विभाग भाग लेंगे। दावा किया जा रहा है कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग अधिक संवेदनशील, सुलभ और सार्थक शिकायत निवारण तंत्र के लिए प्रयासरत है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में ‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर’ लगभग तैयार, सिविक सेंटर में आप भी देखने आइएगा

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners Welfare) 19-24 दिसंबर, 2024 के दौरान राष्ट्रीय सुशासन सप्ताह, 2024 मना रहा है। इस सप्ताह के दौरान, विभाग द्वारा विभिन्न नागरिक केन्द्रित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें: फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचा FSNL मामला, कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा शर्तें रहेंगी बहाल

इस आयोजन के एक भाग के रूप में, पेंशन संबंधी शिकायतों के प्रभावी निवारण पर राष्ट्रीय कार्यशाला 19 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जा रही है।

इस कार्यशाला में, 90 मंत्रालयों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे और शिकायत निवारण प्रक्रिया को अधिक संवेदनशील, सुलभ और सार्थक बनाने के तरीकों की तलाश करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: क्रिसमस 2024: बिलासपुर और एलटीटी के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पढ़िए शेड्यूल

वित्त मंत्रालय के अतिरिक्त सीजीए डॉ. शंकरी मुरली, दूरसंचार विभाग की डीडीजी रोशनी सोहनी, रक्षा मंत्रालय की संयुक्त सीजीडीए मौली सेनगुप्ता, रेल मंत्रालय के ईडीपीजी रत्नेश कुमार झा और डाक विभाग के निदेशक राजेश कुमार शिकायत निवारण के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों सहित अपने अनुभव साझा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का फैसला: विधानसभा सदस्य के वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी, विष्णु सरकार के ये भी फैसले

यहां करें पेंशन संबंधी शिकायतें दर्ज

डीओपीपीडब्ल्यू पेंशन संबंधी शिकायतें दर्ज करने के लिए एक ऑनलाइन मंच केन्द्रीकृत पेंशन शिकायत और निवारण प्रणाली (सीपीईएनजीआरएएमएस) (Centralised Pension Grievance and Redressal System (CPENGRAMS)) प्रदान करता है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर बीएसपी कार्मिकों ने कही बड़ी बात

यह पोर्टल URL-https://pgportal.gov.in/pension/ और My Grievance App जैसे मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सुलभ है। साथ ही टोल फ्री नंबर 1800-11-1960 के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports

35 लाख से अधिक को भेजा मैसेज

इस वर्ष, विभाग ने विभिन्न नागरिक केन्द्रित पहल की हैं। 35 लाख से अधिक केंद्रीय सिविल पेंशनभोगियों को सीपीईएनजीआरएएमएस के बारे में जागरूक करने के लिए एसएमएस भेजे गए हैं, जो डिजिटल विभाजन को पाटने की दिशा में एक कदम है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी

प्रमुख हितधारकों के साथ सक्रिय समन्वय ने रिकॉर्ड एक लाख पेंशन संबंधी शिकायतों का निवारण सुनिश्चित किया है। विभाग द्वारा निवारण की गुणवत्ता के बारे में आवेदकों से प्राप्त फीडबैक का विश्लेषण किया गया है। उसके आधार पर, शिकायतों के उचित निवारण के साथ ‘संपूर्ण सरकार के दृष्टिकोण’ को अपनाने वाले व्यापक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, विभिन्न मंत्रालयों/विभागों को पेंशनभोगियों की शिकायतों का 21 दिनों के भीतर समाधान करने की सलाह दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट

उम्मीद है कि कार्यशाला में विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत से ‘विकसित भारत’ के अनुरूप शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक