पेंशनभोगियों का मोदी से मोहभंग, बोले-इंदिरा गांधी जैसी इच्छाशक्ति से बढ़ेगी पेंशन

Pensioners are disillusioned with Modi, say- pension will increase with willpower like Indira Gandhi
10 साल से EPS 95 पेंशनर्स न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की माँग कर रहे हैं। धरने, प्रदर्शन, चिट्ठियाँ, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
  • भड़के पेंशनर्स ने कहा-केंद्र सरकार दुनिया की सबसे बड़ी वादा फैक्ट्री चला रही है।
  • गरीब लोगों ने बहुत सारे वादों पर विश्वास करके सरकार को वोट दिया।
  • हर चुनाव में लोकसभा की सीटों की संख्या कम होती जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995): न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए की मांग है। पेंशनर्स लगातार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) और केंद्र सरकार पर भड़ास निकाल रहे हैं। अब पेंशनभोगियों ने कुछ ऐसा कहना शुरू कर दिया है, जिससे लगता है कि पीएम मोदी से मोहभंग हो गया है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: ईपीएफओ के उमंग ऐप, आधार चेहरा प्रमाणीकरण, यूएएन, डिजिटल सेवा, जीवन प्रमाण पत्र पर गुड न्यूज

पेंशनर ने कहा-अगर इंदिरा गांधी जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति वाली नेता होतीं, तो शायद ये निर्णय कब का लागू हो चुका होता। 10 साल से EPS 95 पेंशनर्स न्यूनतम पेंशन () बढ़ाने की माँग कर रहे हैं। धरने, प्रदर्शन, चिट्ठियाँ, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन: भविष्य निधि आयुक्त अभिषेक कुमार का चेन्नई ट्रांसफर, BSP, NMDC, FCI के उच्च पेंशन पर EPFO का ये जवाब

मामूली पेंशन में आज के ज़माने में गुज़ारा करना बहुत कठिन है। सरकार को समझना चाहिए कि ये पेंशनर वही लोग हैं जिन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी देश की सेवा में लगा दी।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएफओ, EPS 95 पेंशन और मोदी सरकार, आगे क्या?

पेंशनभोगी ने कहा-अगर चाहें तो हम इस भाव को एक प्रभावशाली चिट्ठी या पोस्ट के रूप में भी तैयार कर सकते हैं, ताकि आपकी आवाज़ सही जगह तक पहुँचे। बताइए, बनाऊं क्या?

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: मोदी सरकार टस से मस नहीं, पेंशनभोगी कलेक्टर को थमा रहे मांग पत्र, जाएगा PMO

पेंशनर मुरलीधरन रावतियल ने कहा-केंद्र सरकार दुनिया की सबसे बड़ी वादा फैक्ट्री चला रही है। गरीब लोगों ने बहुत सारे वादों पर विश्वास करके सरकार को वोट दिया और अब वे पीड़ित हैं। इसलिए हर चुनाव में लोकसभा की सीटों की संख्या कम होती जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: मझगांव डॉक 3 रुपए प्रति शेयर का देगा लाभांश, शेयर बाजार की खास खबर

पिछले 10 सालों में वे दूसरों की गलतियों को जोर-शोर से उछालने के अलावा कुछ नहीं कर पाए और केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। तो वे गरीब बेकार वरिष्ठ नागरिकों के बारे में क्यों सोच सकते हैं। इसलिए पेंशन बढ़ोतरी की उम्मीद न करें…।

ये खबर भी पढ़ें: बाल विवाह करने, कराने वाले और बाराती जाएंगे 2 साल के लिए जेल, टीम गठित, हेल्पलाइन नंबर जारी