Suchnaji

Bhilai में बन रही राम मंदिर झांकी देखने पड़ोसी राज्य से भी आ रहे लोग

Bhilai में बन रही राम मंदिर झांकी देखने पड़ोसी राज्य से भी आ रहे लोग

-मध्य प्रदेश तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रविकरण साहू रविवार दोपहर 2 बजे सेक्टर-7 में करेंगे दौरा।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के सदस्यों और शहर के गणमान्य नागरिकों की ओर से सेक्टर-7 में बन रही अयोध्या राम मंदिर झांकी की झलक देखने के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग पहुंच रहे हैं। भाजपा नेता जबलपुर निवासी व मध्य प्रदेश तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रविकरण साहू रविवार दोपहर 2 बजे सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश

सेक्टर-7 में बनाए जा रहे अयोध्या के राम मंदिर की झांकी का अवलोकन करने के लिए पूजा पंडाल स्थल पर पहुंच रहे हैं। बन रही झांकी का अवलोकन करने के पश्चात बीएसपी वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कार्यालय में यूनियन एवं दुर्गा पूजा समिति के द्वारा रविकरण साहू का अभिनंदन किए जाने का कार्यक्रम रखा गया है।

यूनियन के सभी पदाधिकारी तथा दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री राधे कृष्ण देव भूमि ट्रस्ट (Shri Radhe Krishna Dev Bhoomi Trust) द्वारा संचालित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 7 सड़क 15 और 16 के मध्य इस वर्ष नवरात्रि में अयोध्या में निर्मित होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर की झाकी का निर्माण किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर एक और अपडेट, 36 लाख एरियर, 37 हजार पेंशन और 30 लाख की सीधी बचत

राम मंदिर (Ram Temple) झांकी निर्माण का भूमि पूजन सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) ने किया था। राम मंदिर की झांकी निर्माण के कार्य में लगभग 70 कलाकार लगातार दो माह कार्य कर रहे हैं। मंदिर का निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका

इसके दर्शन करने वाले को ऐसा प्रतीत होगा कि वे अयोध्या में निर्मित होने वाले राम मंदिर में ही घूम रहे हैं। मंदिर के अंदर प्रभु राम (Lord Ram) के जीवन की झांकी होगी। पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम बार अयोध्या के राम मंदिर (Ram Temple of Ayodhhya) का निर्माण होने जा रहा, जिसकी लागत 50 लाख से ज्यादा होगी तथा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का सबसे बड़ा पंडाल होगा।