Placement Camp: 150 पदों पर नौकरी, 24 मार्च को डाक्यूमेंट लेकर आइए

Placement camp: 150 vacancies, bring your documents on 24th March
प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजक स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती होगी।
  • आयु सीमा 18 से 30 एवं शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन को प्राथमिकता दी जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर दुर्ग में 24 मार्च 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजक स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव (वौइस् एग्जीक्यूटिव) 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आयु सीमा 18 से 30 एवं शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी न्यूज: जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन आईएलओ की बैठक में भारत ने इंडस्ट्री, श्रमिक, सेफ्टी पर ये कहा

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में उपस्थित हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, 31 जुलाई आखिरी तारीख, पढ़ें कौन कर सकता है आवेदन