प्लेसमेंट कैंप 13 जनवरी को, Private Sector के 337 पदों पर भर्ती, 15 से 40 हजार तक सैलरी

Placement Camp on January 13 Recruitment for 337 Private Sector Posts Salary Ranging from 15 to 40 Thousand
  • विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप अथवा जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त करें।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा 13 जनवरी 2026 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प मालवीय नगर चौक स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगा।

प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के तीन नियोजकों के माध्यम से कुल 337 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें रिलेशनशिप मैनेजर के 12 पद, इलेक्ट्रीशियन के 200 पद, फील्ड ऑफिसर के 25 पद, असिस्टेंट मैनेजर ट्रेनी के 20 पद, डिप्टी एडवाइजर के 20 पद, सेल्स ऑफिसर के 20 पद, कलेक्शन ऑफिसर के 20 पद एवं रिलेशनशिप ऑफिसर के 20 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 से 40,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा तथा किसी भी विषय में स्नातक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र व अंकसूचियां, पहचान पत्र (आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप अथवा जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है।