Bhilai Steel Plant के प्लेट मिल ने 40 साल के इतिहास में पहली बार एक दिन में 10,000 टन किया प्लेट डिस्पैच

  • संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई प्रेषित की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्लेट मिल ने अपने 40 वर्षों के इतिहास में पहली बार शनिवार को एक ही दिन में 10,000 टन से भी अधिक प्लेटों के प्रेषण का अनूठा रिकॉर्ड दर्ज कर कीर्तिमान स्थापित किया है। राजस्व उत्पन्न करने के लिए प्रेषण महत्वपूर्ण तत्व है।

ये खबर भी पढ़ें: NPS: SAIL 3% ही देगा डीए-बेसिक का पेंशन अंशदान, सर्कुलर जारी

बाजार की गतिशीलता के वर्तमान परिदृश्य के मद्देनजर, यह रिकॉर्ड केवल तभी संभव हो सका, जब उत्कृष्ट माइक्रोप्लानिंग और समन्वय के साथ प्लेट मिल, टीएंडडी, पीपीसी, आरसीएल, सीएमओ जैसे विभिन्न विभागों की टीमों और रेलवे ने और समय पर निष्पादन किया। हालांकि यह एक कठिन कार्य था, लेकिन टीम ने इस अवसर का फायदा उठाया और पांच अंकों का प्रेषण आंकड़ा दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: आत्महत्या: Bhilai Steel Plant के कर्मचारी की पत्नी ने फंदे पर झूलकर दे दी जान

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई प्रेषित की है। इस अवसर पर, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने प्लेट मिल शिपिंग में आकर मिठाई वितरित की और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था और हमें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी कई चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सब तैयार हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP श्रमिकों का करोड़ों का अंतिम भुगतान न कर HSCL खा रहा ब्याज, GST, TAX बना रोड़ा, PM मोदी तक जाएगी बात

मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे ने टीम प्लेट मिल की ओर से आश्वासन दिया कि हमारी टीम तैयार है और हम अपना प्रदर्शन बनाए रखेंगे और इसके लिए निरंतर मेहनत करेंगे। प्लेट मिल शिपिंग टीम के सदस्यों में प्लेट मिल एवं आरसीएल के नेतृत्व में श्री आर सुधीर, टी एंड डी (T & D) के नेतृत्व में जी मलिक, तुषारकांत, एसआरएम और तन्मय सेन, महाप्रबंधक सेल्स एवं सीएमओ भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO बोला-EPS 95 पेंशन के एरियर पर नहीं मिलेगा कोई ब्याज, पेंशन गणना का ये है आसान तरीका

शनिवार को प्लेट मिल ने 31 अक्टूबर 2022 को बनाए गए 9,005 टन के दैनिक रिकॉर्ड को पार करते हुए 10,010 टन भेजा है, जो एक दिन का रिकॉर्ड है। साथ ही द्वितीय पाली (बी-शिफ्ट) प्रेषण रिकॉर्ड 3,600 टन है, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट रिकॉर्ड है। यह आकड़ा 20 अक्टूबर 2022 को बनाये अपने 3,540 टन के पिछले शिफ्ट रिकॉर्ड से अधिक है।