Suchnaji

Bhilai Steel Plant की खाली जमीन की प्लाटिंग कर कर्मचारियों को दें, वरना कब्जेदार, दूसरी एजेंसियां कर लेंगी कब्जा

Bhilai Steel Plant की खाली जमीन की प्लाटिंग कर कर्मचारियों को दें, वरना कब्जेदार, दूसरी एजेंसियां कर लेंगी कब्जा
  • हाउस लीज के छठे चरण से वंचित बीएसपी कार्मिकों को मौका देने की सलाह।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक में एक बार फिर बीएसपी की खाली जमीन को प्लाटिंग कर कर्मियों को देने की मांग की गई है। बीएसपी की खाली पड़ी जमीनों एवं जर्जर आवासों को तोड़कर खाली होने वाली जमीनों पर प्लाटिंग कर संयंत्र कर्मियों को देने की मांग की गई। बैठक में चोपड़ा पेट्रोल पंप से बोरिया गेट तक सड़क चौड़ीकरण कर डिवाइडर बनाने एवं कर्मियों को पेमेंट स्लिप देने की मांग की गई।

AD DESCRIPTION

यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के पास बहुत सी जमीन खाली पड़ी हुई है। साथ ही बहुत से आवास जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें टाउनशिप प्रबंधन तोड़ रहा है। इन खाली जमीनों पर अन्य एजेंसियों की नजर लगी हुई है। जमीनों का बेहतर उपयोग करने के लिए प्रबंधन इसमें कॉलोनी हेतु प्लॉटिंग कर संयंत्र कर्मियों को ही बेच दे। इससे हाउस लीज से वंचित कर्मचारियों को टाउनशिप में अपना मकान बनाने का अवसर भी मिलेगा एवं टाउनशिप की जमीनों के अवैध कब्जे बचाया जा सकेगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:Education News: छत्तीसगढ़ के 36 ITI को 1188.36 करोड़ की सौगात, TATA से एमओयू साइन, 6 नए ट्रेड व 23 शॉर्ट टर्म कोर्स से जुड़ेंगे युवा

उपाध्यक्ष मदनलाल सिन्हा ने कहा कि यूनियन लंबे समय से मांग कर रही है कि चोपड़ा पेट्रोल पंप से बोरिया गेट तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। इस पर डिवाइडर बनाया जाए। इस रोड पर ट्रैफिक का बहुत दबाव रहता है एवं दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। सीपी वर्मा ने बोरिया गेट से बीएसएनएल चौक जाने वाली सड़क के भट्टी थाने वाले मोड़ पर बड़े गड्ढे होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन गड्ढों को जल्द ना भरा गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, क्योंकि भारी वाहन इसी रास्ते से आते जाते हैं। और बड़ी संख्या में संयंत्र कर्मचारी इस रोड का इस्तेमाल करते हैं।

डीपी खरे ने कहा कि लगातार मांग करने के बाद भी बीएसपी प्रबंधन पेमेंट स्लिप प्रिंट करके नहीं दे रहा है। इससे कर्मचारियों को कई जगहों पर परेशानी होती है। प्रबंधन अपनी हठधर्मिता छोड़ सभी कर्मियों को पेमेंट स्लिप दे।

ये खबर भी पढ़ें:Bhupesh Baghel सरकार गिराने की कोशिश, छत्तीसगढ़ विधानसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

यूनियन महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि भिलाई प्रबंधन के आधिपत्य की खाली जमीनों को संयंत्र कर्मियों को मकान बनाने के लिए देने की मांग प्रबंधन से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोपड़ा पेट्रोल पंप से बोरिया गेट तक के रोड के चौड़ीकरण का आश्वासन टाउनशिप प्रबंधन लंबे समय से दे रहा है। लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ है। ऐसा लगता है कि टाउनशिप प्रबंधन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। सड़क चौड़ीकरण एवं पेमेंट स्लिप देने के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:Breaking News : मास्टर ऑपरेटर की भिलाई स्टील प्लांट में मिली लाश, मचा हड़कंप

बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, एसके बघेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष किचलू, चंद्रशेखर सिंह, पीवी राव, एस रवि, अजय मार्टिन, गिरिराज देशमुख, मदनलाल सिन्हा, राजाराम पांडे, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, सहायक कोषाध्यक्ष, जीआर सुमन, विपिन बिहारी मिश्रा, धनेश प्रसाद, जयंत बाराटे, रमाशंकर सिंह, सीपी वर्मा, अनिमेष पसीने, रेशम राठौर, रमन मूर्ति, राजकुमार, जीके अग्रवाल, ज्ञानेंद्र पांडे, गुरुदेव साहू सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।