PM Awas Yojana: भिलाई में होगा आपका खुद का मकान, लाटरी पद्वति से 25 फरवरी को यहां आवंटन, आइए

PM Awas Yojana You will have your own house in Bhilai, allotment here on 25th February through lottery system
  • 11:00 बजे से पूर्व 10:45 बजे तक निगम मुख्यालय के सभागार में पहुंचे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शासन की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई (Nagar Palika Nigam Bhilai) क्षेत्रांतर्गत निर्मित आवासों का आवंटन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

Vansh Bahadur

निगम भिलाई क्षेत्र के वह नागरिक जो किरायेदारी के रूप में निवासरत है या जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है और जो नागरिक पूर्व से मकान के लिए आवेदन जमा किये है, जिनका पात्र सूची में नाम है, उनको खुली लाटरी पद्वति के माध्यम से मकान का आवंटन किया जा रहा है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

मकान आबंटन निगम मुख्य कार्यालय सभागार में 25.02.2025 को समय 11 बजे से किया जाएगा। नागरिक समय तिथि में उपस्थित होकर लाटरी में भाग ले सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि शासन की इस योजना का अधिक से अधिक परिवार लाभ लें। यह मकान पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्वक निर्मित किया गया है, जहां परिवारो के लिए सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही है। जो एक मकान खरीदने पर मिलता है। मकान का निर्माण नागरिको की सुविधाओं को देखकर किया गया है, जहां पर वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन एवं सामान्य परिवारो को दिया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई

भूतल के मकान दिव्यांगजन एवं वरिष्ठों के लिए आरक्षित रखा गया है। प्रमुख स्थल कृष्णा इंजीनियरिंग के पीछे खम्हरिया, एनार स्टेट खम्हरिया, स्वप्निल बिल्डर्स कुरूद अंतर्गत निर्मित आवासों का आबंटन किया जाना है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में सुरक्षा सप्ताह, इथिकल स्टील का गूंजा नारा

समय अवधि 11:00 बजे से पूर्व 10:45 को निगम मुख्यालय के सभागार में आ जाएं। अपने साथ में रशीद एवं लेटर लेकर आना होगा। जिसके आधार पर लाटरी पद्धति के प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। लाटरी पद्धति में सभी आवेदकों को आना आवश्यक है ।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन