दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन

E-bus will operate in Durg-Bhilai, bus stand opened in Kadambari Nagar Sikola Bhatha
कुल 50 इलेक्ट्रिक बस प्रदाय करेगी, जिसका संचालन एवं संधारण एजेंसी को 62.02 प्रति किलो मीटर की दर से स्वीकृति प्रदाय की जा रही है।
  • डी मार्ट के समीप बने बस डिपो में ई-बसें खड़ी होगी।
  • बसो के बैटरी को चार्जिंग करने चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
  • दुर्ग जिले के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन ई बस सेवा के लिए भूमि पूजन किया गया ।
  • छत्तीसगढ़ में पहली बार यह अवसर दुर्ग जिले को मिला है। अभी बाकी जिलों में प्रक्रिया में है। दुर्ग जिला इस क्षेत्र में आगे बढ़ गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई, दुर्ग, रिसाली, भिलाई-चरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल अहिवारा, कुम्हारी, अमलेश्वर एवं नगर पंचायत धमधा, उतई, पाटन क्षेत्र अंतर्गत नागरिको को सस्ती सुलभ यात्री सुविधा के लिए ई-बस सेवा शुरू होने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Premature Retirement: सीडीए रूल्स से निपट गए 11 अधिकारी, पढ़ें DSP, ASP, CMO,  BSP, VISL, कोलियरी के सभी के नाम

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना प्रारंभ किया जा रहा है। जिसका संचालन दुर्ग जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की देखरेख में किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक बसों से शहरो में होने वाले वायु प्रदुषण को रोका जा सकेगा और इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ डीजल पेट्रोल का खर्च भी घटेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Compulsory Retirement: BSP इस्पात भवन के AGM अशोक कुमार लपेटे में, जबरिया रिटायरमेंट के पीछे की ये है कहानी

ई-बस पूरी तरह इलेक्ट्रिसिटी पर ही चलेगी और इससे ध्वनी तथा प्रदुषण को भी रोकने में मदद मिलेगी। यह बस पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ आवागमन का सहज और सस्ता साधन बनेगी, जिससे आम नागरिको को बहुत सुविधा मिलेगी।
शासन से कुल 50 इलेक्ट्रिक बस प्रदाय करेगी, जिसका संचालन एवं संधारण एजेंसी को 62.02 प्रति किलो मीटर की दर से स्वीकृति प्रदाय की जा रही है। ई-बस सेवा के लिए भारत सरकार से 4.04 करोड़ एवं राज्य सरकार से 2.69 करोड़ की अनुदान से बस डिपो निर्माण एवं भारत सरकार से बीटीएम पावर इन्फास्ट्रक्चर के लिए 11.02 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में 11 अधिकारियों के Compulsory Retirement पर बड़ा अपडेट, बचाव में 15 दिन का समय

ई-बस संचालन छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार मार्गो मे किया जायेगा। जिसके लिए नागरिको से नियमानुसार यात्रा शुल्क लिया जाएगा। बस कादम्बरी नगर सिकोला भाठा डी मार्ट में बने बस डिपो में खड़ी होगी। जहां पर बसो के बैटरी को चार्जिंग करने चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन: अमूल्य प्रियदर्शी की जगह अब SEWA के नए सचिव मनीष पंत

छत्तीसगढ़ में पहली बार यह अवसर दुर्ग जिले को मिला है। अभी बाकी जिलों में प्रक्रिया में है। दुर्ग जिला इस क्षेत्र में आगे बढ़ गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया: कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में, पढ़िए डिटेल

बस डिपो बनाने भूमि पूजन कार्यक्रम कादंबरी नगर सिकोला भाठा, डी मार्ट के सामने नेशनल हाईवे 53 बायपास रोड के पास किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, विधायक गजेन्द्र यादव, नगर पालिक निगम भिलाई नीरज पाल, महापौर दुर्ग अल्का बाघमार, दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त दुर्ग सुमीत अग्रवाल, भिलाई निगम एमआईसी सदस्य सीजू एन्थोनी एवं वार्ड 2 पार्षद मुकेश अग्रवाल एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के आवास में लगी आग, कर्मचारी, पत्नी और बच्चे की बची जान, BSL पर उठी अंगुली