भिलाई टाउनशिप में 30 नवंबर तक बिजली कटौती, पढ़िए कहां-कहां-कब बिजली रहेगी गुल

Power cut in Bhilai Township till 30th November
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने रहवासियों को कटौती से अवगत कराया।
  • मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
  • प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के नगर सेवाएँ विभाग (Municipal Services Department) के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग (Town Electrical Engineering Department) द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2024-2025 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने 45 मिनट में की 10 किलोमीटर की दौड़, जीता अवॉर्ड

ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

नवम्बर 2024 से मार्च 2025 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ED: भिलाई स्टील प्लांट के अनीश सेन गुप्ता, एसके गजभिए, डॉ. रवींद्र नाथ और पीके सरकार को DIC ने सौंपा प्रमोशन ऑर्डर

इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त

यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 25 नवम्बर 2024 से 30 नवम्बर 2024 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

 ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 उच्च पेंशन पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, पढ़िए डिटेल

तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैं। 25 नवम्बर 2024 को इंदिरा प्लेस, मरोदा सेक्टर तथा सेक्टर-5 व 10, भिलाई निवास का कुछ हिस्सा, 26 नवम्बर 2024 को मरोदा व रिसाली सेक्टर, 27 नवम्बर 2024 को सेक्टर-06 का एक तिहाई हिस्सा तथा सेक्टर-05 टेलीफोन एक्सचेंज इंदिरा प्लेस में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: अगर ये मांग होती रही तो कइयों को न्यूनतम पेंशन 1000 भी नहीं मिल सकती

इसी तरह 28 नवम्बर 2024 को सेक्टर-07 का आधा भाग, सेक्टर-8, 32 बंगला व बीएमडीसी, 29 नवम्बर 2024 को रिसाली तथा 30 नवम्बर 2024 को सेक्टर-02 व सेक्टर-6 का एक तिहाई क्षेत्र में सप्लाई बाधित होगी।

ये खबर भी पढ़ें: अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क

उपरोक्त क्षेत्रों में उल्लेखित दिनांकों को प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रम मंत्री को एक-एक पेंशनभोगी भेज रहे दहलाने वाला पत्र, लोकसभा में उठेगा मुद्दा