Suchnaji

पानी वाले बाबा प्रेम प्रकाश पांडेय का नारा : झूठ-लूट की दुकान, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान

पानी वाले बाबा प्रेम प्रकाश पांडेय का नारा : झूठ-लूट की दुकान, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान
  • भिलाई नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने खुर्सीपार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) में जोर आजमाइश का दौर तेज हो गया है। भिलाईनगर सीट (Bhilai Nagar Seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) ने खुर्सीपार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। विधि-विधान के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सीजी में बनाए जाएंगे 900 संगवारी मतदान केंद्र, महिलाओं के हाथ होगी कमान

सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित करते हुए प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) ने कांग्रेस सरकार (Congress Govt) पर जमकर हमला बोला। एक-एक पोल खोला।कांग्रेस सरकार (Congress Govt) के वादे और मौजूदा हालात पर जमकर तीर चलाया। कार्यकर्ताओं में दम भरते हुए कहा कि 2 नवंबर से एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : खुर्सीपार की गलियों में विधायक देवेंद्र यादव का जलवा, घर-घर से लोग जुड़ रहे विश्वास यात्रा में

जनता को बताएंगे कि उन्हें भिलाई बचाना है। भिलाई बचाओ अभियान का आगाज होगा। भिलाई के सामने एक तरफ पानी वाला बाबा है तो दूसरी तरफ दारू वाला भैया। एक तरफ शांति है तो दूसरी तरफ अपराधगढ़ बनाने वाले। नशा और महादेव आइडी का जाल है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election Breaking: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को थमाया नोटिस, गिर सकती है गाज, जानें क्या है मामला

जनता को खुद तय करना है कि उसे क्या चाहिए? भिलाई को बचाना है तो भाजपा को जिताना होगा। भाजपा को रोकने के लिए हर तरफ से घेराबंदी हो रही है, लेकिन आप लोगों की जागरुकता से उसे कोई रोक नहीं सकता है।

 ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: AAP ने CM भूपेश बघेल, डॉ.महंत, बृहमोहन के खिलाफ और जोगी के घर में इन्हें बनाया कैंडिडेट

प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) ने कांग्रेस के केजी से पीजी तक के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता को गुमराह किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में फीस नाममात्र की होती है। 13 रुपए, 15 रुपए जिसकी फीस है, वह माफ करके कांग्रेसी सबको गुमराह कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Election 2023 Breaking : छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, काटा धान

भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) का मुद्दा उठाते हुए प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) ने कहा कि लीज डीड रजिस्ट्री (lease deed registry) के नाम पर गलत मैसेज प्रसारित किया गया। इसे मालिकाना हक बताया गया, जबकि किसी को भी मालिकाना हक नहीं मिलने वाला है। हर तरफ झूठ और लूट का बाजार खुला हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को नोटिस

कार्यालय उद्घाटन के दौरान बिहार के एमएलसी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, बुद्धन ठाकुर, एसएन सिंह, योगेंद्र सिंह, शीरिष अग्रवाल, पूर्व महापौर निर्मला यादव, बिजेंद्र सिंह, श्याम सुंदर राव आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के इस विधायक को पार्टी ज्वॉइन करते ही मिला टिकट, खुद रह चुके हैं DSP, बेटी है जज और डीएसपी

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117