- दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक गुरुवार को है।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) बैठक शुरू होने से पहले दुर्गापुर अलॉय स्टील प्लांट (Durgapur Alloy Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। यहां के कर्मचारी सड़क पर उतर गए। बकाया एरियर सहित तमाम मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए कर्मचारी एकता का नारा बुलंद किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant के खाते में आया एक और अवॉर्ड, पढ़िए डिटेल
गुरुवार को दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक है। इससे पहले अलॉय स्टील प्लांट (Alloy Steel Plant) के कर्मचारियों ने सुबह 8 बजे से 9 बजे तक स्थायी और अस्थायी कर्मियों की विभिन्न मांगों पर प्रदर्शन किया। 39 महीने का बकाया एरियर, रात्रि भत्ता, एचआरए, एनईपीपी आदि मांगों को लेकर एएसपी गेट पर प्रोटेस्ट किया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant के खाते में आया एक और अवॉर्ड, पढ़िए डिटेल
ठेका मजदूरों के वेतन समझौता और वीडीए सहित अन्य मांगों को लेकर आज दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक से पहले इंटक ने संयुक्त रूप से विरोध कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त बैठक में एएसडब्ल्यूयू के महासचिव प्रदीप दत्ता महाशय, उपाध्यक्ष आशीष मंडल, संयुक्त सचिव संजय तमांग, बिप्लप मुखर्जी, रंजीत मुखर्जी, कृष्ण सिंह और एएसपीटीएमसी के महासचिव बिधान बाउरी, सुरेश सौमंडल उपस्थित थे।
वहीं, शिवनाथ धीबर, हीरा सेन, अजय बागड़ी, उत्तम बाउरी, बब्लू बाद्यकर, कन्या बसाक, जीत चक्रवर्ती आदि इंटक प्रतिनिधियों ने आज दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक में श्रमिकों की विभिन्न मांगों को रखा। ASWU के उपाध्यक्ष आशीष मंडल ने कार्यकर्ताओं के समक्ष अपनी बात रखी और कार्यक्रम के अंत में ASWU के महासचिव जीत चक्रवर्ती ने सभी को धन्यवाद दिया।