पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल का मीटर चालू, मोदी सरकार, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला, पढ़ें खबर

Punjab Congress in-charge Bhupesh Baghel's meter started, sharp attack on Modi government, former CM Manohar Lal Khattar, Arvind Kejriwal
अमृतसर में सिख धर्म के पवित्र तीर्थ गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक कर भूपेश बघेल ने अरदास किया।
  • सीजी के पूर्व सीएम बोले-दिल्ली चुनाव को अभी ठीक 15 दिन भी नहीं हुए हैं और अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा दिखाई दे रही है।
  • केजरीवाल जी केवल अपने लिए राजनीति करते हैं, जनता के लिए नहीं।

सूचनाजी न्यूज, पंजाब। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल ने कामकाज संभाल लिया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को पंजाब पहुंचे। अमृतसर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और जलियावाला बाग में शहीदों को नमन किया। प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने पहले दौरे पर भूपेश बघेल ने मोदी सरकार, मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। यह देख सीएम को बोलना पड़ा कि साथियों का उत्साह देख मन बड़ा प्रफुल्लित है। आप सभी का स्नेह और साथ यूं ही बना रहे। पंजाब गुरुओं और वीरों की धरती रही है, जिन्होंने सदैव समाज को नई दिशा दिखाई है। पंजाब के उन्हीं पुरोधाओं के दिखाए रास्तों पर चलते हुए हम सभी को आगे बढ़ना है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 500 आवासों पर लगने जा रही पीवीसी पानी टंकी, बीएकेएस की ये भी मांग

भूपेश बघेल ने कहा-नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार। जो श्रद्धा कर सेव दे, गुरु पार उतारण हार। अमृतसर में सिख धर्म के पवित्र तीर्थ गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक कर अरदास की।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार

पूर्व सीएम ने कहा-‘दरबार साहिब’ भारत के सर्वधर्म समभाव की परंपरा की अद्वितीय मिसाल है, इस पवित्र तीर्थ से मिलने वाले एकता और समानता के संदेश को हमें जन-जन तक पहुंचाना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

भारतीयों को अमेरिका से बेड़ियों में जकड़कर भारत वापस भेजे जाने पर एक सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा-यह बेहद अपमानजनक है। खट्टर साहब को यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीयों को बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजने का फैसला सही लगता है तो उन्हीं डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोटर टर्न आउट के लिए दिए गए 21 मिलियन डॉलर (181 करोड़ रुपए) के वक्तव्य पर क्या कहना है?

ये खबर भी पढ़ें: Durg-Bhilai-Raipur Highway: सड़क की छिलाई, आफत में राहगीरों की जान आई

उन्होंने कहा-लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा से लड़ने के लिए विभिन्न दलों से हमारा गठबंधन हुआ था। लेकिन हम पंजाब में मुख्य विपक्ष हैं। इसलिए पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग ही लड़ी, इसका फायदा भी हमें मिला और हमने 7 लोकसभा सीटों को जीतने में सफलता पाई।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा-अरविंद केजरीवाल ने पहले बहुत सी बातें कही थी, लेकिन अब ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वे सत्तालोलुप हैं। दिल्ली चुनाव को अभी ठीक 15 दिन भी नहीं हुए हैं और उन्हें राज्यसभा दिखाई दे रही है। केजरीवाल जी केवल अपने लिए राजनीति करते हैं, जनता के लिए नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

पंजाब के सवाल पर भूपेश बघेल बोले-जब देश में अनाज संकट था तब पंजाब के किसानों ने मोर्चा संभाला। जब देश की रक्षा की बात आई तब यहां के वीरों ने अपना बलिदान दिया। ऐसे त्याग और समर्पण वाले प्रदेश का प्रभारी बनना मेरा सौभाग्य है।