बोकारो स्टील प्लांट की क्वालिटी सर्किल की टीम ने श्रीलंका में जीता गोल्ड

Quality Circle team of Bokaro Steel Plant won gold in Sri Lanka
इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल (आईसीक्यूसीसी- 2024) में गोल्ड अवार्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है। जश्न का माहौल।
  • कल्पतरु क्यू सी टीम को उनकी इस सफलता पर बीएसएल के वरीय अधिकारीयों ने बधाई दी है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro Steel Plant) के डीएनडब्लू विभाग की क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) टीम कल्पतरु को कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल (आईसीक्यूसीसी- 2024) (International Convention on Quality Control Circles (ICQCC- 2024)) में गोल्ड अवार्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बीएसएल के इस्पात भवन में क्रेच, किलकारी में बच्चों की धमाचौकड़ी

कल्पतरु क्यू सी टीम में डीएनडब्लू विभाग (DNW Department) के महाप्रबंधक डीके गोंड, सहायक महाप्रबंधक हिमांशु वर्मा, सीनियर टेक/ऑपरेटिव बिनोद कुमार एवं सुधींद्र कुमार, तकनीशियन मदन ठाकुर तथा ओसीटी नयन चक्रवर्ती शामिल थे। कल्पतरु क्यू सी टीम को उनकी इस सफलता पर बीएसएल के वरीय अधिकारीयों ने बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL के किरीबुरू आयरन ओर माइंस की क्यूसी टीम ने कोलंबो में जीता गोल्ड